राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता इंद्रेश कुमार ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि ”लोकतंत्र में रामराज्य का विधान देखिए” जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वहीं धीरे-धीरे अहंकारी हो गई है
~ Tanushree
नई दिल्ली,(शाह टाइम्स)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता इंद्रेश कुमार ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि ”लोकतंत्र में रामराज्य का विधान देखिए” जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वहीं धीरे-धीरे अहंकारी हो गई है, ऐसे में 2024 के चुनाव में वह सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। जिस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को सत्ता नहीं मिली जो कि मिलनी चाहिए थी, लेकिन अहंकार के कारण भगवान राम ने उसे 241 पर रोक दिया, लेकिन सबसे बड़ी पार्टी बना दी।
इंद्रेश ने किसी भी पार्टी का नाम ना लेते हुए सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी ‘भारत’ गठबंधन दोनों पर निशाना साधाते हुए कहा कि ईश्वर का न्याय बहुत सच्चा और बहुत आनंददायक है।
राम ने सबको न्याय दिया है, देते हैं और देते रहेंगे, राम सदैव न्यायकारी थे और रहेंगे। कुमार ने यह भी कहा कि राम ने लोगों की रक्षा की और रावण को मारकर उसका भी भला किया।