खबर तो ये है बाकी तो कूड़ा-करकट है…

0
136

वर्ल्ड बैंक के अनुसार, भारत को अमेरिका की बराबरी करने में 75 साल लग सकते हैं, जबकि चीन को सिर्फ 10 साल

नई दिल्ली,(Shah Times) । सपने देखना और सपने दिखाना पिछले एक दशक से हमारे देश में सपने दिखा कर सत्ता चलाईं जा रही है हकीकत से कोसों दूर हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने, काला पीला धन वापिस लाकर गरीबों में तकसीम करने का भरोसा दिलाकर सत्ता हासिल करने के बाद बस वही काम नहीं किया गया जिसका भरोसा देकर सत्ता हासिल की थी असलियत में असल खेल तो ए वन और ए टू का था उनका कैसे फायदा हो इसके अलावा किसी भी जनहित के काम पर कोई काम नहीं हुआ है जनता महंगाई को कम करने की बात करें तो उसका कोई समाधान नहीं युवा रोजगार की बात करें उसका कोई समाधान नहीं किसान एमएसपी की बात करें तो उस पर आना कानी दलित और पिछड़े जातिगत जनगणना की बात करें तो उस पर जनगणना की मांग करने वालों की जाति पूछते है वह भी तंजियां लहजे में कि जिनको अपनी जाति का पता नही वह जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं जबकि यह पूरा देश जानता है कि जिसकी जाति पर सवाल उठाया गया वह कौन है और उसकी जाति क्या है उनकी तरफ़ से जो जवाब आया वह उनके मुँह पर ताले के समान है कि हमारी या उनकी जाति शाहदत है, माफी वीर यहां आकर लाचार दिखाई देते है। लेकिन तो क्या जिसको अपनी जाति का पता नही तो वह जनहित की मांग नहीं कर सकता हैं यह हाल है हमारी सरकार का। हां उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ कर्जमाफी करने में तनिक भी देरी नहीं लेकिन किसानों की कर्जमाफी पर टालमटोल चली आ रही है।खैर प्रति व्यक्ति आय में भारी अंतर है।वर्ल्ड बैंक के अनुसार, भारत को अमेरिका की बराबरी करने में 75 साल लग सकते हैं, जबकि चीन को सिर्फ 10 साल।


क्या भारत भी अमेरिका जितना अमीर बन पाएगा ?

दोनों की प्रति व्यक्ति आय में ये अंतर अमेरिका और भारत की प्रति व्यक्ति आय में भारी अंतर है। वर्ल्ड बैंक के अनुसार, भारत को अमेरिका की बराबरी करने में 75 साल लग सकते हैं, जबकि चीन को सिर्फ 10 साल।अमेरिका विकसित देशों की सूची में शामिल है जबकि भारत की गिनती अभी भी विकासशील देशों में की जाती है या होती हैं। यही वजह है कि अभी भी दोनों देशों की प्रति व्यक्ति आय में काफी अंतर है। वर्ल्ड बैंक की माने तो भारत को अभी अमेरिका की प्रति व्यक्ति आय के एक चौथाई तक पहुंचने में भी कम से कम 75 साल लग सकते हैं। ऐसे में भारत और अमेरिका की आर्थिक स्थिति के बारे में हम आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं। वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट 2024 में यह सच्चाई सामने आई है।


अमेरिका आर्थिक रूप से सबसे मजबूत राष्ट्र है। वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट 2024 में इस बात की पुष्टि हुई है। भारत समेत सौ से अधिक देश अभी उसके मुकाबले में पीछे हैं। भारत की प्रति व्यक्ति आय कुल जनसंख्या का 2.73% है। इस समय भारत की प्रति व्यक्ति आय 2200 डॉलर है जबकि अमेरिका की करीब 37 हजार डॉलर है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका की प्रति व्यक्ति आय के एक चौथाई तक पहुंचने में भारत को 75 वर्ष का समय लग सकता है जबकि इंडोनेशिया को भी इस स्थिति में आने के लिए 70 वर्ष का समय लगेगा।

क्या भारत भी अमेरिका जितना अमीर बन पाएगा ?


2023 के अंत में 108 देशों को मध्यम आय के रूप में बांटा गया था। इसमें सभी देशों की प्रति व्यक्ति सालाना ग्रॉस डेवलपमेंट प्रॉफिट 1,136 अमेरिकी डॉलर से 13,845 अमेरिकी डॉलर के बीच थी। खास बात ये है कि इन सभी देशों में कुल 6 अरब से अधिक लोग रहते हैं। यह विश्व की कुल आबादी का 75 फीसदी है। हर तीन में से दो लोगों को अत्यधिक गरीब व्यक्ति की श्रेणी में रखा जा सकता है।
वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट में कहा गया है कि विकास की राह में आगे कई सारी चुनौतियां भी झेलनी पड़ सकती हैं। तमाम देशों में तेजी से बढ़ रही आबादी और कर्ज, ग्राउंड लेवल पॉलिटक्स, बिजनेस फ्रिक्शन और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना फाइनेंशयल डेवलपमेंट की समस्याएं संबंधी चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है।अच्छे दिन आने वाले है का नारा दिया गया था जो अब तक नहीं आए।जुमलेबाजों से उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए धार्मिक भावनाएं भड़का कर सत्ता प्राप्त की जा सकती हैं देश को प्रगति के रास्ते नहीं ले जाया जा सकता हैं यह बात हमारे देश की जनता को समझनी होगी तभी देश आगे जा सकने की उम्मीद की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here