हिंदू धर्म में दिवाली महापर्व के रूप में मनाया जाता है। यह हिंदुओं का एक खास त्यौहार है। दिवाली की तैयारी लोग एक महीने पहले से ही शुरू कर देते हैं, जैसे घर की साफ सफाई से लेकर कपड़ों की क्लीनिंग तक। तो वहीं कुछ लोग बैक्टीरिया फैलाने वाली कॉकरोच से बहुत परेशान होते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक जबरदस्त घरेलु उपाय बताने वाले हैं। जिसे उपयोग में लाकर आप कॉकरोच की समस्या से निजात पा सकते हैं।
ज्यादातर हर घर की परेशानी बैक्टीरिया फैलाने वाले कॉकरोच होते हैं। इनका आतंक घर के सबसे जरूरी हिस्से किचन में रहता है। यह खाने को दूषित करते हैं, जिससे हमारी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए आप इस दिवाली की सफाई में इनका जड़ से खात्मा कर सकती हैं। हम आपको यहां पर एक जबरदस्त ट्रिक बता रहे हैं, जिससे कोने-कोने से इस कीट का सफाया हो जाएगा। बस आपको एक बाल्टी पानी में किचन की कुछ चीजें मिक्स करनी है, फिर उससे पोछा लगाना है। तो चलिए जानते हैं क्या है उनके नाम…
कॉकरोच भगाने के घरेलू उपाय
लौंग का तेल या पेस्ट
यदि आप भी कॉकरोच से परेशान है और आप दिवाली की सफाई कर रहे हैं तो आपको सफाई करते समय पोछे वाले पानी में लौंग का पेस्ट मिक्स करना है और उससे पूरे घर में पोछा लगाना है। अगर आपके पास लौंग का तेल है, तो उसे भी मिक्स कर सकते हैं। आपको बता दें कि कॉकरोच को लौंग की गंध अच्छी नहीं लगती है।
करेले का पेस्ट
आप पोछे वाले पानी में करेला का पेस्ट बनाकर भी मिक्स कर सकती हैं। इसकी भी महक कॉकरोच को नहीं पसंद है। इसके अलावा आप एक बाल्टी पानी में 1 चम्मच सिरका और 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करें, इसके बाद आप 1 चम्मच डिशवॉश लिक्विड भी एड करिए और पोछा लगाइए।
ब्लीच पाउडर का घोल
वहीं, दिवाली की सफाई में मकड़ी के जाले साफ करने के लिए आप एक बड़े कटोरे में ब्लीच पाउडर घोलकर एक स्प्रे बॉटल में भर लीजिए। फिर इससे जहां-जहां जालें उनपर छिड़क दीजिए। इससे मकड़िया खत्म हो जाएगी और आपको बार-बार जालो की सफाई नहीं करनी पड़ेगी।
ऐसे करें दिवाली की सफाई
जब भी आप दिवाली की सफाई करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
आप दिवाली की सफाई एक ही दिन न करें, बल्कि इसे सेक्शन में बांट लीजिए, जैसे- एक दिन किचन के डिब्बे साफ करें, दूसरे दिन सारे जाले, फिर फर्श और लास्ट में पूजा घर की क्लीनिंग करें। ऐसा करने से आपको थकान भी महसूस नहीं होगी और आपका काम भी आसानी से खत्म हो जाएगा।
एक सबसे जरूरी बात दिवाली की सफाई करते समय मुंह को अच्छे से कवर लीजिए ताकि स्किन धूल से खराब न हो और रैशेज न आए। इसके अलावा जाली साफ करते समय आंखों पर चश्मा या कोई कपड़ा अवश्य लगे जिससे आंखों में धूल, मिट्टी ना गिरे।