कई जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी
देहरादून। राज्य में अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग (Weather Department) ने अलर्ट जारी (Alert Issued) किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलों को एडवाइजरी जारी की है। पिछले दो दिनों से भी देहरादून सहित कई जिलों में अलग-अलग समय पर तेज बारिश देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग की एलर्ट के अनुसार 4, 5 और 6 जुलाई को गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल के करीब आधा दर्जन जिलों में मौसम कुछ ज्यादा ही बिगड़ सकता है। जिसके तहत कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार जनपद देहरादून, टिहरी (Tehri), पौड़ी (Pauri), बागेश्वर (Bageshwar), नैनीताल (Nainital), चमोली (Chamoli)और चंपावत (Champawat) में भारी बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं पर तेज गरज के साथ बिजली चमकने का अनुमान भी है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
आपदा प्रबन्धन विभाग के उपसचिव मुकेश कुमार राय ने बताया कि सभी जिलों को मौसम विभाग के अनुमान के आधार पर अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। हालांकि किसी भी स्थान पर मौसम के कारण कोई व्यवधान होने की सूचना नहीं हैं।