बारिश से गिरे गरीबों के घर, पीड़ितों को नहीं मिला पीएम योजना का लाभ

बिसौली। पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) बेअसर साबित हो रही है। इसके कई पात्र लाभ से वंचित रह रहे गए हैं। वर्षों से बारिश में टपक रहे घरों में रह रहे परिवारों पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana के आशियाने को तरस रहे हैं।लेकिन कुछ अधिकारी इसे पलीता लगाते दिख रहे हैं। उधर पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी बेघर और कच्चा मकान वालों को पक्का मकान देने का वादा कर रहे हैं लेकिन उनके वादे का कोई असर अधिकारियो पर नही दिख रहा।

ऐसा ही मामला जिला बदायूं (Badaun) के नगर बिसौली के मोहल्ले कौआ टोला से देखने को मिला जहां चार परिवारों का आवास योजना के लाभ का इंतजार करते-करते आशियाना बारिश में उजड़ गया। उनका कहना है कि रात लगभग 3 बजे भारी बारिश से मकान गिर गया।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

घर में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया कि घर में रखे कपड़े व अन्य सामन भी बारिश में भीग गया। उन्होंने पूरी रात पानी में भिगोकर काटी । बोलो यह 24 घंटे की बारिश उनके ऊपर कहर बनके बरसी। छोटे-छोटे बच्चें पन्नी की चादर ओढ़ कर सोए तो कही जाकर नीद आई।

घर में लगे लकड़ी के बल्ले एवं बांस भी टूटकर क्षतिग्रस्त पीड़ित इमरान ने बताया कि हमलोगों को केंद्र सरकार (Central government) द्वारा दिए जा रहे पीएम आवास (PM Awas) का लाभ नही मिला है। परिवार में कुल 6 सदस्य है। पीड़िता राशदा बेगम ने भी बताया की उनका पूरा परिवार पूरी रात सहमा हुआ जागता रहा।

1 वर्ष हो गया अभी तक पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का लाभ नही मिला है उनहोंने बताया मंगलवार रात उनका भी मकान की छत बारिश में गिर गई पूरे घर का सामान पानी में भीग रहा है और पूरे परिवार ने सारी रात पानी में बिताई उनका आरोप है कि जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियो से की लेकिन मायूसी हाथ लगी।

पीड़ित नसरीन का आरोप है कि उन्होंने पांच वर्ष पहले फार्म भरा लेकिन उन्हें भी पीएम आवास (PM Awas) का लाभ नही मिला बिना मसाले की ईट की चार दिवारी में रहने को मजबूर है। सरकार से उनकी मांग है कि पीएम आवास (PM Awas) का उन्हें लाभ दिया जाए।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here