बिंदाल चौकी प्रभारी सैंकी चौधरी ने चंद घंटों के बाद ही आरोपी सौतेले पिता को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Report by – Imran Choudhary
देहरादून। नाबालिग(Minor) को हवस का शिकार बनाने वाले सौतेल पिता को कैंट पुलिस (Cant Police)ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। कैंट कोतवाली(Cant Police station) में मुकदमा दर्ज कराते हुए एक महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री (Minor Daughter) के साथ जबरदस्ती सौतेले पिता (Step Father) ने दुराचार(Rape) किया है। साथ ही दुराचार (Rape)की घटना को लेकर मुंह खोलने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी।इस घटना का पता चलते ही महिला ने नाबालिग पुत्री (Minor Daughter) के सौतेले पिता(Step Father) के विरुद्ध कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। बताया गया है कि महिला के पहले पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
जिसके चलते दोनों के बीच तलाक हो गई थी। महिला की एक बच्ची उसी के साथ आ गई थी। कुछ वर्षों के बाद महिला ने एक दूसरी शादी की और अपने दूसरे पति के साथ अपनी बच्ची को लेकर रहने लगी थी।इसी बीच सौतेले पिता(Step Father) की गंदी नजर उस बच्ची पर पड़ने लगी और जब उसकी मां घर से बाहर रहती थी तो मौका पाकर जबरदस्ती नाबालिग (Minor Daughter) अपनी हवस का शिकार बनाने लगा था। आरोप है कि जब सौतेले पिता (Step Father) की गंदी हरकतों से नाबालिग काफी परेशान हो गई तो दो दिन पूर्व है अपनी मां के नाम एक चिट्ठी लिखकर घर से लापता हो गई थी।
इसी बीच पीड़ित मां ने बच्ची की लापता हो जाने की सूचना पुलिस को दी। बिंदाल चौकी प्रभारी सैंकी चौधरी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य जांच पड़ताल शुरू की। जिसके बाद घर से लापता हुई नाबालिग को बरामद किया और जब नाबालिक (Minor Daughter) में आपबीती पुलिस एवं अपनी मां को बताई तो सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।जिसके बाद आरोपी सौतेले पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। चौकी प्रभारी सैंकी चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर आरोपी कृपाराम पुत्र अनोखे निवासी बिसौली जिला बदायूं को धर दबोचा और बृहस्पतिवार को उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर सलाखों के पीछे भेजा।