राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष को मारी गोली, हालात नाजुक

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) के प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह सलाडिया को गोली मारकर घायल कर दिया उनकी हालात नाजुक है।

उदयपुर पुलिस (Udaipur Police) ने राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) के प्रदेशाध्यक्ष कथिततौर पर गोली चलाने वाले आरोपी दिग्विजय बठेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। भंवर सिंह सलाडिया को पुलिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही आरोपी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

काबिले जिक्र कि आरोपी दिग्विजय बठेड़ा (Digvijay Bathera) के गोली मारने के पीछे प्रथमदृष्टया पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है। यह गोली उस समय मारी गई है जब उदयपुर (Udaipur) के बीएन संस्थान परिसर (BN Institute Campus) में राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) की बैठक चल रही थी। इस बैठक में राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) के प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह सलाडिया (Bhanwar singh saladiya) भी शामिल थे। इसी बीच मौका देखकर आरोपी ने भंवर सिंह पर गोली चला दी। बैठक में मौजूद कार्यकर्ता और नेताओं को जब इसका भान हुआ तो आरोपी दिग्विजय का तत्काल पकड़ लिया और मौके पर उसकी जमकर पिटाई की।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here