The Kerala Story : चर्चा से विवाद तक

The Kerala Story Shah Times
The Kerala Story Shah Times

दोस्तों आज हम बात करेंगे एक फिल्म की जो कि आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें केरल की कुछ महिलाओं को एक समूह अनुसरण करता हैं मतलब पीछा करता है और वे महिलाएं कुछ महीनों बाद इस्लाम धर्म अपना लेती हैं इस स्टोरी में एक्टर्स अदा शर्मा योगिता बिहानी सोनिया बलानी और निर्देशक के रूप में सुदीप्तो सेन शामिल है।

द केरल स्टोरी (The Kerala Story) काफी दिनों से चर्चा में थी मगर इस पर विवाद शुरू हुआ तो उन महिलाओं का हिंदू धर्म से इस्लाम धर्म में शामिल होते हुए एक टीजर रिलीज होने के बाद लोगों में काफी बवाल हुआ इस फिल्म में विवादित टॉपिक के अलावा कहीं ना कहीं सच्चाई भी दिखाई गई है इस फिल्म में तीन लड़कियों को इस तरह दिखाया गया है जिसमें उनका धर्म बदलवा कर उन्हें isis के लिए एक लक्षितवर्ग बनाया जाता है इस स्टोरी में केरल की 32000 लड़कियों के गायब होने की बात कही गई थी ।

जबकि द केरल स्टोरी (The Kerala Story) में तीन लड़कियों के ही किरदार देखने को मिले टीजर से लेकर प्रमोशन तक इस कहानी को 32000 लड़कियों की कहानी बताने को लेकर द केरल स्टोरी एक विवादित स्टोरी बन गई। यहां तक कि इस फिल्म को बैन करने की मांग शुरू होने लगी । समाज के लोगों ने इस फिल्म को एजेंडा बताया तो कुछ लोगों ने मुस्लिम वर्ग को भड़काने के लिए यह फिल्म बनाई गई ऐसी बात कही कोई स्टोरी के पक्ष में बात कर रहा हैं तो कोई इस फिल्म का विरोध कर रहा है इसी बीच देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी द केरल स्टोरी का विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस समाज को तहस-नहस करने वाली सोच के साथ खड़ी है ।

मणिपुर वायलेंस में 54 मौत,मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में शांति की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को लेकर चुनावी कर्नाटक के बेल्लारी में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘केरल स्टोरी’ आतंकवाद की निगाहें हैं और ‘ द केरला स्टोरी ‘ फिल्म एक साजिश पर आधारित है। यह आतंक की सच्चाई को दिखाता है इससे साफ नजर आ रहा हे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस फिल्म के समर्थित हैं वही जब फिल्म रिलीज होने की तारीख करीब आयी तो सुप्रीम कोर्ट और मद्रास हाई कोर्ट के बाद अब केरल हाई कोर्ट ने भी ‘द केरल स्‍टोरी’ पर बैन लगाने से इंकार कर दिया था।

शबाना आजमी ने किया ‘द केरल स्टोरी’ को बैन की मांग करने वालों को लगाई लताड़ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा उन्होंने ट्वीट कर कहा- “जो लोग द केरला स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं, जितने कि वे लोग जो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पर प्रतिबंध लगाना चाहते थे। एक बार किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से सर्टिफिकेट मिल जाता है तो फिर किसी भी दूसरे कॉन्स्टिट्यूशन अथॉरिटी का कोई रोल नहीं रह जाता।”

जबकि इसके साथ ही फिल्‍म के मेकर्स को आदेश दिया गया है कि वो 3200 महिलाओं के दावे वाले टीजर को हटा दिया जाए कोर्ट ने फिल्‍म को फिक्‍शन बताया इतिहास नही जैसी बात कही कांग्रेस नेता शशि थरूर ने द केरल स्टोरी की आलोचना की जिसके बाद उन्होंने कहा हो सकता है कि यह आपकी केरल की कहानी हो। यह हमारी केरल की कहानी नहीं है।’ केरल की कहानी फिल्म के ट्रेलर में संख्याओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जाने को लेकर चर्चा का विषय बन गई है। केरल स्टोरी’ के ट्रेलर की आलोचना हुई क्योंकि इसमें दावा किया गया था कि राज्य की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और बाद में आतंकवादी समूह, आईएसआईएस में शामिल हो गईं। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने हाल ही में कहा था कि फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।
~ सना राजपूत

The Kerala Story: From buzz to controversy

Entertainment,The Kerala Story, Controversy, Shah Times,शाह टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here