The Kerala Story बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम,इंग्लैंड में स्क्रीनिंग पर रोक

The Kerala Story Controversy Shah Times
The Kerala Story Controversy Shah Times

नई दिल्ली,(Shah Times)। धर्मांतरण और लव जिहाद कंट्रोवर्सी ( Controversy ) पर बेस फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) रोजाना अच्छी कमाई करती नजर आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कायम किए हुए हैं अलबत्ता इंग्लैंड आख़री वक्त पर फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई है, हफ़्ते की तरह ‘द केरल स्टोरी’ को इतवार का भी भरपूर फायदा मिला, या फिर यूं कहें कि कुछ ज्यादा मुनाफा रोज बा रोज बेहतरीन कमाई करने के साथ ही ‘द केरल स्टोरी’ ने साबित कर दिया कि Content is King होता है।

द केरला स्टोरी को लेकर कंट्रोवर्सी अब इंग्लैंड तक पहुंच चुकी हैं। द केरला स्टोरी वहां 12 मई को रिलीज होनी थी। लोगों ने टिकट भी खरीद लिए थे, लेकिन आखरी वक्त पर फिल्म की स्क्रीनिंग रोक लगा दी गई। वहां के कुछ हिंदुस्तानी बाशिंदों ने कहा कि उनके पास रिफंड का एक मेल आया है कि ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया, जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। सारे वेबसाइट्स से भी टिकट बेचे जाने पर रोक लगा दी गई है इंग्लैंड में फिल्म 31 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली थी।

सुदीप्तो सेन द्वारा डायरेक्ट अदा शर्मा स्टारर इस ‘द केरल स्टोरी का ओपनिंग डे कलेक्शन 8 करोड़ 3 लाख रहा। फिल्म ने ठीकठाक ओपनिंग ली, जिसके बाद कुछ ही दिनों में मूवी ने 100 करोड़ पार कर लिया।

https://shahtimesnews.com/dainik-shah-times-e-paper-15-may-23/

कंट्रोवर्सी के बीच ‘द केरल स्टोरी’ की आंधी जारी है
सुदीप्तो सेन द्वारा डायरेक्ट ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर मुल्क की कुछ रियासतों में मुखालफत होने के बावजूद फिल्म सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने सातवें दिन यानी कि एक हफ्ते तक 8.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। इसके बाद दूसरे हफ्ते की शुरुआत में फिल्म ने और भी ज्यादा कमाई की। दूसरे हफ्ते की ओपनिंग में यानी कि जुमे को फिल्म ने 12 करोड़ 35 लाख रुपये कमाए। इसके बाद हफ़्ते को फिल्म ने 19.5 करोड़ कमाए, और इतवार को आंकड़ा बढ़ ही गया। फिल्म ने इतवार यानी कि 10वें दिन 23 करोड़ का कलेक्शन किया है।

इस लिहाज से फिल्म का कुल कलेक्शन 135.99 करोड़ हो गया है वहीं, 12 मई को इस फिल्म को दुनियाभर में रिलीज किया गया जहां ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने अच्छी ओपनिंग ली। पहले ही दिन फिल्म ने 44 लाख का बिजनेस कर लिया था ।

Entertainment,Bollywood ,The Kerala Story, Controversy ,Love Zihaad,Box office ,Shah Times,शाह टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here