डाक विभाग में अब तक 38000 से ज्यादा जीडीएस भर्ती
दिल्ली। सरकार ने लोकसभा (Lok Sabha) में बुधवार को कहा कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवा (Postal Service) उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की भर्ती लगातार हो रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग (Postal Department in Rural Areas) से सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान (Devusinh Chauhan) ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि डाक विभाग में 38000 से ज्यादा जीडीएस की भर्ती की गई है। पीएम मोदी (PM Modi) देश के विभिन्न हिस्सों में रोजगार मेलों का आयोजन करके इस तरह के पदों पर लगातार भर्ती की प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीडीएस की नौकरी स्थाई नहीं है और इन पदों पर भर्तियां स्थाई कर्मचारियों की नहीं हो रही हैं लेकिन जीडीएस के तौर पर भर्ती कर्मचारियों को सारी सुविधाएं दी जाती हैं। उनके साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में डाक विभाग आज भी सबसे ज्यादा कर्मचारियों के साथ ग्रामीण तथा अन्य क्षेत्रों में सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। डाक विभाग अपने कर्मचारियों के माध्यम से सेवाएं जनता को दे रहा है। उन्होंने कहा कि जहां कर्मचारियों की कमी है उसको लेकर आंकड़े जुटाकर वहां भर्ती का काम पूरा करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। फाइबर केबल बिछाने का काम तेजी से चल रहा है और देश में दूर संचार सुविधा (Telecommunication facility) उपलब्ध कराने के लिए फाइबर ऑप्टिकल केबल बिछाने की तीसरी चरण की योजना चल रही है।