कोठीगाड रेंज हिमांचल बार्डर रहा भूकंप का केंद्र ।।
इस साल चार-पांच बार आया भूकंप दहशत में लोग
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 25, सितम्बर । उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में सोमवार सुबह 8.35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप तीव्रता 3 मापी गई। भूंकप का केंद्र जमीन से पांच किमी नीचे था।
भूकंप के झटके महसूस होते ही स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। जिला प्रशासन तहसीलों मुख्यालयों से भूकंप के प्रभाव की सूचना जुटा रहा है।
इधर आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3 था और भूकंप का केंद्र भूकंप का केंद्र जनपद के तहसील मोरी के कोठीगाड रेंज हिमांचल बार्डर एरिया था। उन्होंने कहा कि जिले के
समस्त तहसील-थाना, चौकियों द्वारा दूरभाष पर ली गयी सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व समस्त तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नहीं हुये हैं। जिससे किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जनपद में कुशलता हैं।
बता दें कि उत्तरकाशी जनपद में 2023 में अब तक चार पांच बार भूकंप के झटके महसूस हो गये हैं।
बता दें कि इस वक्त पहाड़ी क्षेत्र पहले से ही बारिश और भूस्खलन से जूझ रहे हैं।उत्तरकाशी जिले में कई स्थानों पर दरार की वजह से दहशत है, ऐसे में भूकंप का भी आना लोगों के लिए और भी डर की वजह बन रहा है।
इस वर्ष 23 में कई बार आये भूकंप के झटके
उत्तरकाशी में भूकंप के ये झटके इसी साल कई बार लग चुके हैं। इसी साल 05 फरवरी को 12ः45 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 थी। 6 अप्रैल सुबह 5.40 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई। 29 अगस्त 4:56 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 मापी गई, जिसका केंद्र जिला मुख्यालय के निकट पिलंग सिल्ला के जंगलों में था।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर ये वो जिले हैं जहां भूकंप अक्सर आता रहता है। उत्तरकाशी जिले में लोगों ने एक साल में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए हैं।इससे पहले 21 मार्च को राज्य के चमोली, देहरादून, मसूरी,उत्तरकाशी, रुड़की, चमोली और हरिद्वार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।