लापता युवक का शव पेड़ पर लटका मिला,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


मृतक भगवानदास की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है यह राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलेगा

सहसवान I नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर से एक सप्ताह पूर्व लापता युवक का शव मोहल्ले की सीमा पर स्थित एक खेत में पेड़ पर लटका हुआ मिला मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को सील कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है I

जानकारी के मुताबिक  नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी भगवान दास (35) 24 जून को एक सप्ताह पूर्व सुबह घर से निकला था देर शाम तक वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने इधर-उधर मोबाइल के माध्यम से सूचना लेकर जानकारी जुटाई तो पता चला उपरोक्त भगवानदास वहां भी नहीं पहुंचा है जिस पर परिजन किसी अनहोनी की आशंका के मध्य नजर थाना कोतवाली सहसवान पहुंचे 28 जून को लापता हुए भगवान दास की माता रामप्यारी ने भगवान दास की गुमशुदगी सूचना दर्ज कराई थी 

सूचना देने के बाद परिजन दूरदराज के जंगल में तथा संवेदनशील स्थानों पर लापता भगवानदास की तलाश में जुट गए शनिवार को दोपहर मैं लापता भगवान दास के परिजनों को सूचना मिली शहबाजपुर के जंगल में एक पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे तथा पेड़ पर लटके हुए शब को लापता भगवान दास का पाकर मौके पर ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे मामले की जानकारी तत्काल थाना कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेड़ पर लटके हुए भगवानदास केशव को नीचे उतारकर सील करते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया I

सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा जिसकी शिनाख्त रामप्यारी ने 7 दिन से लापता अपने पुत्र भगवान दास के रूप में की पुलिस ने शव को सील कर पीएम को भेज दिया मृतक दो भाई बहन हैं बहन की शादी हो चुकी है मृतक अविवाहित था उसका एक सौतेला भाई दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है मृतक भगवानदास की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है यह राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलेगा प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह का कहना है परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी I
डॉ राशिद अली खान

सहसवान बदायूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here