बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े पत्रकार का मर्डर

Journalist murder Shah Times

परिजनों के मुताबिक, दो साल पूर्व पत्रकार के बड़े भाई की हत्या भी बदमाशों ने कर दी थी.

अररिया । बिहार के अररिया जिले के रानीगंज इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद है बेखौफ बदमाशों ने आज सुबह दैनिक अखबार के पत्रकार विमल कुमार की गोली मारकर मर्डर कर दिया।
पुलिस के मुताबिक आज सुबह रानीगंज के प्रेम नगर स्थित अपने घर से पत्रकार विमल कुमार को बदमाशों ने घर का दरवाजा खटखटाया कर बुलाया जैसे ही वे दरवाजा खोलकर बाहर निकलने वैसे ही बदमाशों ने उनके गोली मार दी गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।बताया जाता है कि बदमाशों की तादाद चार से पांच थी, जो बाइक पर सवार होकर आए थे।

परिजनों के मुताबिक, दो साल पूर्व विमल के बड़े भाई की हत्या भी बदमाशों ने कर दी थी. इस मामले में विमल चश्मदीद गवाह थे आशंका जताई जा रही है कि गवाह होने के वजह से ही बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया हो । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की सभी कोणों से जांच शुरू कर दी है. विमल कुमार के एक बेटा और एक बेटी हैं. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इधर, घटना के बाद पत्रकारों में आक्रोश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here