बरेली डिपो के एआरएम ने ड्राइवर कृष्ण पाल सिंह को बर्खास्त कर दिया और मोहित यादव की भी संविदा समाप्त कर दी थी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) रोडवेज के ड्राइवर कृष्ण पाल सिंह और संविदा कंडक्टर मोहित यादव (Mohit Yadav) बरेली (Bareilly) से दिल्ली (Delhi) के लिए जनरथ एक्सप्रेस (Janrath Express) लेकर गए थे । रामपुर (Rampur) के पास दो सवारियों ने कहा कि नमाज का वक्त हो गया है। मोहित यादव (Mohit Yadav) और कृष्णपाल ने 3 मिनट के लिए बस रुकवा दी और दोनों यात्रियों ने नमाज पढ़ी लेकिन वीडियो वायरल (video viral) हुआ तो बरेली डिपो के एआरएम ने ड्राइवर कृष्ण पाल सिंह को बर्खास्त कर दिया और मोहित यादव (Mohit Yadav) की भी संविदा समाप्त कर दी गई। इस पर रोडवेज कर्मचारियों के संगठनों ने नाराजगी जताई है। इसी के बाद यूपी रोडवेज एम्प्लॉयीज यूनियन की बैठक भी रद्द कर दी गई है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद संविदा पर नौकरी करने वाले मोहित यादव को नौकरी से निकाल दिया गया था। नौकरी जाने से परेशान मोहित ने मैनपुरी (Mainpuri) में कलिता एक्सप्रेस (Kalita Express) के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।