थलपति विजय की GOAT ने पहले दिन ही की बंपर कमाई, क्या तोड़ पाई ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड?

 विजय थलापति की फिल्म गोट ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम 5 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई है। फैंस इस फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस कितने करोड़ की कमाई की है।

शाह टाइम्स। थलपति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ 5 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बड़े पर्दे पर आते ही ये फिल्म छा गई। फिल्म को ओपनिंग डे पर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ‘गोट’ के रिलीज होने से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। फिल्म में थलपति विजय ने डबल रोल किया है। विजय की हर फिल्म की तरह ऐसी उम्मीद है कि GOAT भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर सकती है। ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि GOAT ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है?

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक GOAT ने ओपनिंग डे में 43 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने साउथ में दमदार शुरुआत की है। हालांकि ये ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। अमर कौशिक की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने पहले दिन 51.8 करोड़ रुपए की कमाई की थी। थलपति की ये सेकंड लास्ट फिल्म है। एक्टर इसके बाद एक फिल्म और करके एक्टिंग छोड़ देंगे। इस वजह से भी फैन्स के बीच फिल्म को लेकर काफी ज्यादा क्रेज है, क्यों कि GOAT विजय की चंद आखिरी फिल्मों में से एक है।

इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ की कमाई की थी। थलपति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 400 करोड़ के बजट में बजट में बनी है। पिंकविला पर एक रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल चेन्स में इस फिल्म का हिंदी वर्जन रिलीज नहीं हुआ। सिंगल स्क्रीन्स में ये ज़रूर रिलीज हुई है। ‘गोट’ में विजय के अलावा प्रशांत, प्रभु देवा, स्नेहा, लैला, जयराम, मीनाक्षी चौधरी, वैभव और योगी बाबू भी हैं। वहीं ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज हुई। ये एक स्पाई एक्शन फिल्म है। GOAT के रिलीज होने से कुछ दिन पहले मेकर्स ने इसके रनटाइम को भी बढ़ाया था। फिल्म पहले 179.39 मिनट की थी। वहीं अब इसे 183.14 मिनट का कर दिया था।

क्या है कहानी?

फिल्म में विजय का कैरेक्टर स्पेशल एंटी टेररिस्ट स्क्वाड का एक अफसर होता है। हालांकि उसके परिवार वाले इस बात से अनजान होते हैं। ऐसे में अपनी नौकरी की वजह से विजय न अपनी बीवी और न अपने परिवार को वक्त दे पाता है। टाइम न मिलने की वजह से विजय की बीवी को ऐसा लगता है कि उसके पति का किसी और के साथ चक्कर चल रहा है। एक बार एक मिशन की वजह से विजय का बेटा मर जाता है, जिस वजह से उसकी बीवी उसे छोड़ देती है। ऐसे में विजय आगे क्या करता है? कैसे बदला लेता है? इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

क्यों छोड़ रहे एक्टिंग?

थलपति विजय ने फरवरी महीने में राजनीति में कदम रख दिया है। उन्होंने अपनी पार्टी ‘तमिलागा वेत्री कणगम’ का ऐलान किया था। एक्टर विजय ने बयान जारी कर कहा था कि वो किसी पार्टी को सपोर्ट नहीं करेंगे। विजय ने कहा था कि एक्टिंग छोड़कर वो अपना फोकस साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर रखना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here