मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में ठाकुर समाज ने ठोंकी दावेदारी

0
304
Thakur community shahtimesnews
Thakur community shahtimesnews

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्षत्रिय समाज ने राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर कई बड़ी मीटिंग की थी जिन में प्रण लिया गया था कि भाजपा को तब तक वोट नहीं देंगे जब तक क्षत्रिय समाज को उनकी जायज हिस्सेदारी नहीं दी जाती।


मीरापुर,( Shah Times) । लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर चुनाव होना तय हो गया है जहां के विधायक सांसद बनने का गौरव प्राप्त कर चुके है उनमें मुज़फ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट से रालोद विधायक चंदन चौहान बिजनौर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं उसके बाद उन्होंने मीरापुर विधानसभा सीट से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में खास तौर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्षत्रिय समाज ने राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर कई बड़ी मीटिंग की थी जिन में प्रण लिया गया था कि भाजपा को तब तक वोट नहीं देंगे जब तक क्षत्रिय समाज को उनकी जायज हिस्सेदारी नहीं दी जाती। इसके बाद क्षत्रिय समाज को मनाने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी लखनऊ से सरधना और सहारनपुर तक भी आए थे।

ठाकुर समाज ने अब इसके बाद मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। मीरापुर विधानसभा के ठाकुर बहुल क्षेत्र में क्षत्रिय महासभा की एक पंचायत ग्राम हुसैनपुर में मीरापुर विधानसभा पर उम्मीदवारी को लेकर आयोजित की गई। पंचायत में सैकड़ों की संख्या में ठाकुर समाज के जिम्मेदार और मुख्य लोग इकट्ठा हुए पंचायत में जाति को राजनीतिक हिस्सेदारी न मिलने पर रोष व्यक्त किया गया। ठाकुर सतपाल सिंह द्वारा पंचायत में कहा गया की स्वर्ण जाति का जिले में राजनीतिक अस्तित्व समाप्त होने की कगार पर है जिले के राजनीतिक पदों पर कोई स्वर्ण जाति का व्यक्ति काबिज नहीं है जिले में सभी महत्वपूर्ण राजनीतिक पदों पर अन्य जातियों का वर्चस्व चला आ रहा है।

मीरापुर विधानसभा के अंतर्गत मोरना व जानसठ ब्लॉक के प्रमुखों, जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी, वह जिले के 6 विधायकों में से चार विधायक गुर्जर व जाट समुदाय से हैं राष्ट्रीय लोकदल के आठ में से पांच विधायक व तीन एमपी जाट व गुर्जर समुदाय से हैं इसलिए जिले में गुर्जर व जाट समाज की पर्याप्त राजनीतिक हिस्सेदारी है। स्वर्ण जाति के लोगों ने सदा ही बीजेपी लोकदल गठबंधन का व अपने गुर्जर व जाट समुदायओ का पूर्ण सहयोग किया है इस चुनाव में जाट,गुर्जर समाज को वह सभी जाति बिरादरियों को स्वर्ण जाति के व्यक्ति को सहयोग व समर्थन कर मीरापुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए।

ठाकुर बरन सिंह ने पंचायत में कहा कि बीजेपी व लोकदल के बड़े नेताओं को जिले में सभी जाति बिरादरी की राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए इसलिए इस बार मीरापुर विधानसभा पर स्वर्ण जाति को राजनीतिक हिस्सेदारी देनी चाहिए जिससे सभी का साथ और विकास हो सके। ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि स्वर्ण जाति के लोग सदा ही बीजेपी लोकदल गठबंधन को सहयोग व समर्थन देते आए हैं इस बार स्वर्ण जाति के व्यक्ति को बीजेपी लोकदल गठबंधन से उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए सभी जाति व बिरादरियों के आपसी तालमेल व सहयोग व राजनीतिक हिस्सेदारी से ही सबका साथ सबका विकास होगा उन्होंने कहा कि एक दो जातियों के राजनीतिक विकास से सब का विकास संभव नहीं है।

ठाकुर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ब्राह्मण और वैश्य समाज के व्यक्तियों को भी पंचायत कर निर्णय लेना चाहिए कि इस बार मीरापुर विधानसभा से बीजेपी लोकदल गठबंधन से स्वर्ण जाति के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाए।सर्व सम्मति से ठाकुर समाज की पंचायत में निर्णय लिया गया कि बीजेपी व लोक दल गठबंधन से स्वर्ण जाति के व्यक्ति को मीरापुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया जाए अगर बीजेपी लोकदल गठबंधन स्वर्ण जाति के व्यक्ति को उम्मीदवार नहीं बनाता तो इस बार स्वर्ण जाति के व्यक्ति गठबंधन का विरोध करने के लिए मजबूर होंगे पंचायत में ठाकुर समाज की सैकड़ों की संख्या में भागीदारी रही।

पंचायत में क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष नारायण प्रधान ठाकुर सतपाल सिंह ठाकुर वरुण सिंह ठाकुर उपकार सिंह ठाकुर जसवंत सिंह ठाकुर सुभाष सिंह प्रदीप ठाकुर विजेंद्र ठाकुर सुरेंद्र ठाकुर नरेंद्र ठाकुर भूपेंद्र ठाकुर आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here