रामपुर तिराहा कांड : मुजफ्फरनगर कोर्ट में हुई गवाही

Rampur tiraha Shah Times

घटना के दौरान कंट्रोल रूम में तैनात रहे पुलिसकर्मियों की हुई पेशी

मुजफ्फरनगर। ( Nadeem Siddiqui ) । उत्तराखंड आंदोलन ( Uttarakhand movement) से जुड़े रामपुर तिराहा कांड ( Rampur Tiraha accident) में चल रहे मुकदमे की सुनवाई में घटना के दौरान कंट्रोल रूम में तैनात रहे पुलिसकर्मियों ने पेश होकर उस समय मिली सूचनाओं के आदान-प्रदान की जानकारी दी। 29 साल पहले कंट्रोल रूम में तैनात रहे दोनों पुलिसकर्मी इस समय अलीगढ़ कंट्रोल रूम में तैनात है ।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता परविंदर सिंह ने बताया कि सरकार बनाम मिलाप सिंह और सरकार बनाम राधामोहन द्विवेदी संबंधित मुकदमे की सुनवाई अपर जिला सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 7 में अपर जिला जज शक्ति सिंह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में सीबीआई ने दो गवाहों को कोर्ट में पेश किया। अलीगढ़ कंट्रोल रूम में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार और तत्कालीन मुख्य परिचालक मदन पल सिंह ने कोर्ट में पेश होकर घटना के समय सूचनाओं के आदान-प्रदान की जानकारी दी । घटना के समय दोनों पुलिसकर्मी कंट्रोल रूम में तैनात थे। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता परविंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 21 अगस्त की तिथि नियत की है।

गौरतलब है कि 29 साल पहले यूपी का हिस्सा रहा उत्तरांचल के अलग राज्य गठन की मांग को लेकर आंदोलन शुरू हुआ था। 1 /2 अक्टूबर 1994 की रात अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर दिल्ली की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रामपुर तिराहे पर नाकेबंदी करते हुए रोक लिया था। पुलिस फायरिंग के बाद 7 लोग मारे गए थे। इस मामले में थाना छपार पुलिस ने अलग-अलग चार मुकदमे दर्ज किए थे। इस मामले में सीबीआई ने भी जांच की थी विवेचना में कई महिलाओं से रेप के मामले सामने आए थे और आंदोलनकारी की हत्या के मामले में कई पुलिस कर्मियों को आरोपी बनाया गया था। न्यायालय में यह सुनवाई चल रही है। जिस पर गुरुवार को घटना के संबंध में सीबीआई ने दो पुलिसकर्मियों की गवाही कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here