बलूच लिब्रेशन आर्मी ने ली हमले की ली ज़िम्मेदारी
नई दिल्ली । पाकिस्तान (Psakistan) के बलूचिस्तान सूबे (Balochistan Province) में आज इतवार को सुबह करीब 9:30 बजे चीनी इंजीनियरों के एक काफिले पर दहशतगर्दों ने हमला कर दिया।
बलूच लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि हमले में 4 चीनी नागरिकों और 9 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है। वहीं पाकिस्तानी सिक्योरिटी फोर्सेस (Pakistani Security Forces) ने एनकाउंटर में 4 दहशतगर्दों को मार गिराया है। इसकी जिम्मेदारी बलूच लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने ली है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ग्वादर (Gwadar) में फकीर ब्रिज पर एक चाइनीज कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए काम कर रहे इंजीनियरों के काफिले पर हुए हमले में दो पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी भी ज़ख्मी हो गए। जराय के मुताबिक अन्य आतंकवादी घायल हालत में मौके से भाग गया और गोलीबारी जारी रहने के कारण इलाके को खाली कराने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बलूच लिबरेशन आर्मी – बीएलए के आत्मघाती दस्ते माजिद ब्रिगेड ने आज के हमले की जिम्मेदारी ली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में चीनी वाणिज्य दूतावासों ने बलूचिस्तान और सिंध में अपने नागरिकों को अगले आदेश तक अपने घरों के अंदर ही रहने के आदेश जारी किए हैं।
द बलूचिस्तान पोस्ट (The Balochistan Post) की रिपोर्ट के मुताबिक, बंदरगाह शहर ग्वादर में विस्फोटों और गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है, जहां सभी सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। चीनी इंजीनियरों के काफिले पर हमला सुबह करीब 9:30 बजे हुआ और लगभग दो घंटे से भीषण गोलीबारी जारी है।