Wed. Feb 19th, 2025
Shah Times

मैक्स पिकअप और एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हो गए।

बुलंदशहर ,(Shah Times) । उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के सलेमपुर इलाके में इतवार को दो वाहनों की टक्कर में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई तथा 27 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकारपुर-बुलंदशहर मार्ग पर एक मैक्स पिकअप और एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हो गए। सभी मृतक अलीगढ़ जिले की अतरौली तहसील के रायपुर खास अहीर नगला गांव के निवासी थे। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में जुटी है।


अलीगढ़ जिले की अतरौली तहसील के गांव रायपुर खास अहिर नगला के 37 लोग मैक्स गाड़ी से गाजियाबाद से अलीगढ़ जा रहे थे। ये लोग गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड बी-10 स्थित बिरटानिया डेल्टा फूड कंपनी में नौकरी करते थे। रविवार को सभी लोग मैक्स पिकअप गाड़ी में सवार होकर गाजियाबाद से अपने घर के लिए निकले थे। बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में सामने से आ रही एक प्राइवेट बस ने पिकअप को टक्कर मार दी।


इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में दम तोड़ा है। इसके साथ ही 27 लोग घायल हुए हैं। मरने वाले और घायल सभी पिकअप में सवार थे।


जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना और डाक्टरों को इलाज के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने बताया कि मैक्स गाड़ी में 37 लोग सवार थे, जिसमें 10 की मौत हो गई है। 27 लोगों का इलाज चल रहा है इनमें चार लोगों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।

घायल मुनेश ने पुलिस को बताया कि रक्षाबंधन के अवसर सभी लोग त्योहार मनाने के लिए एक साथ गांव जा रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के श्लोककुमार ने बताया कि गाजियाबाद में एक कंपनी से मैक्स वाहन मैं सवार होकर सभी लोग अपने घर अलीगढ़ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए जा रहे थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!