मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की आने वाली फिल्म यारियां 2 (Yaariyan 2) का टीजर रिलीज हो गया है।
यारियां 2 (Yaariyan 2) में दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar), मिजान जाफरी (Meezan Jafri) और पर्ल वी पुरी अहम भूमिका में नज़र आएंगे। यश दासगुप्ता, अनस्वरा रंजन, वरीना हुसैन और प्रिया वारियर जैसे कलाकार भी यारियां 2 (Yaariyan 2) में काम करते नजर आयेंगे। यारियां 2 (Yaariyan 2) का टीजर रिलीज हो गया है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत (T-Series Presents) ,टी-सीरीज़ फिल्म्स (T-Series Films) और राव और सप्रू फिल्म्स प्रोडक्शन (Rao and Sapru Films Production) की फिल्म यारियां 2 (Yaariyan 2) को भूषण कुमार (Bhushan Kumar), कृष्ण कुमार (Krishna Kumar,), दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) और आयुष माहेश्वरी (Ayush Maheshwari) ने प्रोड्यूस किया है।राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में फिल्म यारियां 2 (Yaariyan 2) , 20 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी।