सलमान खान ने हाल ही में अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री को लॉन्च किया था और अब वह अपने भांजे अयान अग्निहोत्री का करियर बनाने में लगे हुए हैं।
मुंबई, (Shah Times)। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के नये गाने यू आर माइन का टीजर रिलीज हो गया है।
सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स को लॉन्च किया है और उनका करियर बनाया है। सलमान खान ने हाल ही में अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री को लॉन्च किया था और अब वह अपने भांजे अयान अग्निहोत्री का करियर बनाने में लगे हुए हैं।
अयान, सलमान खान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री और अतुल अग्निहोत्री का बेटा है। हाल ही में, अयान यानी ‘अग्नि’ का पहला गाना और म्यूजिक वीडियो ‘पार्टी फीवर’ रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब अग्नि का एक और नया गाना यू आर माइन आ रहा है, जिसका टीजर सामने आ गया है। इस गाने को सलमान ने अपनी आवाज दी है और अग्नि ने इसमें रैप किया है।
सलमान खान ने गाना यू आर माइन का टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान पेंटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं और अग्नि उनके पास आकर मस्ती भरे अंदाज में उनसे उनके आर्टवर्क के बारे में सवाल पूछते हैं। साथ ही उन्हें रैप करके भी दिखाते हैं।
#BeingSalmanKhan #YouAreMine #SalmanKhan #Agni #AyaanAgnihotri,