भिंड। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भिण्ड (Bhind) जिले के सीएमराइज स्कूल (CMrise School) में पदस्थ एक टीचर को भर्ती के दौरान तीसरी संतान होने की जानकारी छिपाने के मामले में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर (Public Education Division Gwalior) ने ये कार्रवाई की है। टीचर पर आरोप है कि उसने भर्ती के दौरान तीसरी संतान की जानकारी छिपाकर विभाग को गुमराह कर 30 मार्च 2023 को टीचर की नौकरी हासिल की।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने सरकारी नियम की अनदेखी की तीन बच्चे होने की बात छिपाई भिंड निवासी टीचर गणेश प्रसाद शर्मा (Ganesh Prasad Sharma) के खिलाफ शिकायत की गई थी कि उन्होंने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान तीसरी संतान की जानकारी छिपाकर शिक्षा विभाग (education Department) को गुमराह करते हुए नौकरी हासिल कर ली हैं। शिकायत की जांच सही पाए जाने पर टीचर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। टीचर गणेश प्रसाद शर्मा को जिले के अमायन के सीएमराइज स्कूल (CMrise School) में अंग्रेजी विषय के शिक्षक के रुप में चार माह पहले ही पदस्थ किया गया था।