लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने एक बार फिर सनसनीखेज और हंगामे वाला बयान दिया है। इस बार उन्होंने हिंदू धर्म (Hindu Religion) को ही सिरे से ही नकार दिया।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं बल्कि हिंदू धर्म (Hindu Religion) केवल धोखा है। और इनका बयान सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, समाजवादी पार्टी (SP) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कहा है, ‘ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म (Hindu Religion) कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता लेकिन क्या विडंबना है…’
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऐसा बयान दिया हो, इससे पहले भी उन्होंने कई सनसनीखेज और हंगामे वाले बयान दिए हैं।
पिछले साल ही स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने पावन ग्रंथ रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर अनाप-शनाप बयान दिया था। उन्होंने कहा कि था कि कई करोड़ लोग रामचरितमानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है। इसे तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है। स्वामी प्रसाद ने यह भी कहा था कि सरकार को इस पुस्तक को ही प्रतिबंध कर देना चाहिए।