मेरठ मेडिकल में अब सर्जरी की 8 से बढ़कर 17 हुई सीटें

एमएस जनरल सर्जरी की सीटों में 9 सीटों की बढ़ोतरी

मेरठ । मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वी डी पांडे ने बताया की लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ ( Lala Lajpat Rai Memorial Medical College Meerut) के सर्जरी विभाग का निरीक्षण राष्ट्रिय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा बीते 31 मई को एम एस जनरल सर्जरी की सीटों में बढ़ोतरी के लिए किया गया था। राष्ट्रिय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा नामित निरीक्षक ने विस्तृत निरीक्षण किया। विभाग में समस्त उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध पायी गयीं थीं जिसकी वृस्तित रिपोर्ट निरीक्षक ने राष्ट्रिय आयुर्विज्ञान आयोग को सौप दिया था। 

प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रिय आयुर्विज्ञान आयोग ने एम एस जनरल सर्जरी की सीटों में 9 सीटों की बढ़ोतरी की है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने सर्जरी विभाग में   सीटों को 8 से बढ़ाकर 17 कर दिया। अब मेडिकल कालेज में एम एस, एम डी, डी एम, एम सी एच की कुल सीटों की संख्या 150 हो गई है। 2023 में पीजी सीटो में कुल 46 की बढ़ोत्तरी हुई है जोकि अब 104 से बढ़कर 150 हो गई है।


सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ धीरज राज बालियान ने बताया कि विभाग में पहले से ही 8 एम एस जनरल सर्जरी की सीटें स्वीकृत एवम मान्यता प्राप्त थीं अब एम एस जनरल सर्जरी की कुल स्वीकृत सीटें 17 हैं।


सीटों की बढ़ोतरी की खबर से पूरे मेडिकल कालेज में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग डा धीरज राज को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here