सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का एक्सीडेंट,15 एंबुलेंस मौके पर

बालासोर,(शाह टाइम्स) । ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया है । बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। कलेक्टर, बालासोर को भी सभी जरूरती इंतजाम करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।

बताया गया है क‍ि कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Coromandel Superfast Express )ट्रेन हावड़ा से चेन्‍नै जा रही थी। यह ट्रेन शाम 6 बजकर 32 म‍िनट पर बालेश्‍वर से रवाना हुई थी। इसको सात बजकर 32 मिनट पर भद्रक रेलवे स्‍टेशन पर पहुंचना था। लेकिन बीच रास्‍ते में ही ट्रेन हादसे का श‍िकार हो गई।

अतिरिक्त डीएमईटी ने बताया क‍ि हमने 15 एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है। हादसे में घायल मरीजों को सोरो सीएचसी में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। हम उम्मीद करते हैं कि कुछ को उच्च सुविधाओं के लिए भेजा जाएगा।

Coromandel Superfast Express, Accident,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *