सुनील शाक्य ने फिर एक बार मारी बाज़ी

#Suneel Shakya #Shah Times
#Suneel Shakya #Shah Times

नोएडा सेक्टर 70 कासा मीरा होटल में नव दृश्या फिल्म प्रोडक्शन द्वारा मिस्टर डैशिंग, मिस एंड मिसेज गॉर्जियस इंडिया सीजन – 9 बिगेस्ट ब्यूटी पेजेंट शो हुआ।

जिसमें सुनील शाक्य को स्पेशल रैंप वॉक के लिए इन्वाइट किया हुआ था और यहाँ काफ़ी मॉडल्स एवं अभिनताओं को स्पेशल रैंप वॉक के लिए इन्वाइट किया हुआ था।


सुनील शाक्य की रैंप वॉक हर किसी के दिल को लुभांतित कर गई जिससे उन्हें मिस्टर सुपरकूल के ख़िताब से सेलिब्रिटी गेस्ट रोहन कश्यप एवं चीफ गेस्ट संदीप महाकाल जी द्वारा नवाज़ा गया।
शो में किड्स मॉडल का भी जलवा देखने को मिला।

नव दृश्य प्रोडक्शन के मंच पर कई राज्यों के मॉडलों ने धूम मचाई।

मिस्टर डैशिंग मिस एंड मिसेज गॉर्जियस जहां सभी मॉडल्स को टाइटल,ट्रॉफी वा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
और नव दृश्य फिल्म प्रोडक्शन के फाउंडर डारेक्टर अशोक ठाकुर की इस मुहिम को बहुत ही सराहनीय कदम बताया जो बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए गत वर्षो से काम कर रहे हैं।और बच्चे बॉलीवुड में अपना कैरियर बना रहे हैं।
शो में ज्यूरी गेस्ट विकास एस दलाल ,डॉक्टर शिवानी,मेधा दुआ,स्पेशल गेस्ट विकास अहिरवार,सेलिब्रिटी गेस्ट रोहन कश्यप और चीफ गेस्ट संदीप महाकाल रहे। मेकअप टीम लेकमी एकेडमी नोएडा निधि राजपूत का भी शो में योगदान रहा।

तो वहीं मिस्टर डैशिंग विनर साहिल जग्गा, मिस गॉर्जियस विनर अनुप्रिया सिंह,मिसेज गॉर्जियस विनर देबलीना सिंह रॉय किड्स मॉडल विनर श्रव्या त्यागी और आशिया शर्मा रहे। मिस्टर सुपर कूल सुनील शाक्य,मिस्टर नोएडा मनीष राठौर,मिस्टर आइकॉनिक पर्सनेलिटी ब्रायन शर्मा रहे। देखिए ये रिपोर्ट नोएडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here