कैराना घराना के मशहूर सारंगी नवाज़ मरहूम उस्ताद आशिक अली ख़ान की 24वीं पुण्य तिथि के अवसर पर ग्लोबल पीस व शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन
नई दिल्ली। भारत देश के शामली जिले के कैराना घराना के मशहूर सारंगी नवाज़ मरहूम उस्ताद आशिक अली ख़ान (Ustad Ashiq Ali Khan) की 24वीं पुण्य तिथि के अवसर पर एक संगीत के कार्यक्रम के साथ – साथ सद्भावना, ग्लोबल पीस व शिक्षक सम्मान समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में हुआ। इसका विषय “म्यूज़िक फॉर ग्लोबल पीस एंड यूनिटी 2023” था।
इस कार्यक्रम में गंगा जमुना तहज़ीब का संगम हर समय देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत संगीत के क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों ने शास्त्रीय संगीत की बेहद ही सुन्दर प्रस्तुति देकर की। लगभग डेढ़ घंटे तक चली इस मनमोहक प्रस्तुति के बाद उस्ताद आशिक़ ख़ान सम्मान समारोह की शुरुआत ग्लोबल पीस अवार्ड दिल्ली हिंदू महासभा (Delhi Hindu Mahasabha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज, सैयद अफसर अली निजामी चेयरमैन दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया दिल्ली, गुरूद्वारा कमेटी मैनेजमेंट के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह एवं ईसाई धर्म के प्रमुख धर्मगुरु मार्शल हेनरी को देकर हुई ।
भारत के जानेमाने कवि, साहित्यकार और टी. वी. जर्नलिस्ट आलोक श्रीवास्तव को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री वसीफ़ुद्दीन ने उस्ताद आशिक़ ख़ान “सद्भावना” सम्मान देकर नवाज़ा। कार्यक्रम के इसी चरण में उस्ताद आशिक अली ख़ान शिक्षक सम्मान दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉक्टर हिना सिंह, संगीत शिक्षक मानिक लाल रावत और संगीत शिक्षक सयैद नज़रूल इस्लाम को दिया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस संगीतमयी शाम की अगली श्रंखला में जानेमाने कलाकारों के विद्यार्थियों ने अपनी सुन्दर एवं जटिल प्रस्तुति देकर अपने गुरूजनों को गौरवान्वित कर दिया, जिनमें प्रमुख हैं – उस्ताद आरिफ़ अली ख़ान, नृत्यांगना ऋतुश्री, गायिका अरचिता आचारजी, रहमत अकेडमी म्यूज़िक एवं डांस की डायरेक्टर काजल शर्मा तथा कोरियोग्राफर मानसी मेहता।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में देश ही नहीं ब्लकि पूरे विश्व के जानेमाने शास्त्रीय संगीत कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। इस चरण में सर्वप्रथम ए ग्रेड सारंगी वादिका आदरणीया गौरी बैनर्जी द्वारा राग मारू बिहाग सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आपके साथ तबले पर प्रसिद्ध ए ग्रेड तबला वादक शिवशंकर बैनर्जी ने सकुशल पूर्वक की।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में विश्वप्रसिद्ध तबला वादक आदरणीय पंडित किशोर बैनर्जी द्वारा अद्भूत तबला वादन पेशकर मरहूम उस्ताद आशिक अली ख़ान साहब को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की उद्घोषिका ऋतु अरोरा और अमायरा वोहरा ने बहुत ही ख़ूबसूरत अंदाज़ में इस कार्यक्रम का संचालन कर श्रोताओं को लगातार पाँच घंटों तक बैठाए रखा । विशेष अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉक्टर एलनगोवन उपस्थित रहे।।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में नफ़ीस जहाँ, जानेमाने जर्नलिस्ट यूसुफ़ अंसारी पादरी मार्शल, वायलिन वादक उस्ताद असगर हुसैन, सुरन्या अय्यर, के. के. शर्मा, दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर चन्द्रचूड़ जी, नीरज मारवाहा, दिव्या मारवाह,असलम अली ख़ान आबिद अली ख़ान, नदीम आग़ाई, प्रीति वोहरा थे ट्रस्ट के अध्यक्ष अशरफ़ अली ख़ान ने अंत तक बैठे संगीत प्रेमियों को धन्यवाद देकर आगे भी इसी तरह जुड़े रहने के लिए गुज़ारिश की। राष्ट्रगान गाकर इस बेहद ख़ूबसूरत कार्यक्रम का समापन हुआ।