24 घंटे के अन्दर 06 वर्षीय मासूम बच्ची के हत्याकांड का सफल अनावरण

कप्तान अभिषेक वर्मा ने टीम के सभी साथियों को सम्मानित कर नगद पुरस्कार व प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

हापुड़/हाशिम अली( Shah Times)। थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव जखैड़ा रहमतपुर में छ: वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या की घटना का खुलासा किया। बच्ची की हत्या की घटना में संलिप्त हत्यारोपी मां व तहेरा भाई को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से आलाकत्ल दरांती, दो डंडे व घटना कारित करते समय हत्यरोपियों द्वारा पहने गए रक्तरंजित कपड़े बरामद किए गए।

मंगलवार को पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता मे एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव जखैड़ा रहमतपुर में छ: वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या की घटना के आरोपी मां सुलेखा और तहेरा भाई अनिल गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से आलाकत्ल दरांती व दो डंडे, घटना कारित करते समय हत्यरोपियों द्वारा पहने गए रक्तरंजित कपड़े। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

बच्ची की मां व तहेरे भाई के बीच अवैध सम्बन्ध थे। जिनको बच्ची द्वारा आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसके कारण अवैध सम्बन्धों का भेद उजागर होने के डर से दोनों हत्यारोपियों ने मिलकर की थी मासूम बच्ची की दराती और डंडे मारकर हत्या दी।

कप्तान अभिषेक वर्मा ने टीम के सभी साथियों को सम्मानित कर नगद पुरस्कार व प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here