छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी
मुज़फ्फरनगर,(काज़ी अमजद अली)। ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करना आज भी आसान नही है। अनेक छात्र छात्राएं आर्थिक कारणों से हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट के बाद शिक्षा से महरूम हो जाते हैं।संसाधनों की कमी के बीच किसी प्रकार मध्यम वर्ग के बच्चे डिग्री कॉलिज तक पहुंच पा रहे हैं।ऐसे में स्कूल फीस बढ़ाने के फरमान ने ग्रामीण छात्र छात्राओं के लिये मुश्किल खड़ी कर दी है।
परीक्षा शुल्क दोगुना करने को लेकर डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं में रोष व्याप्त है। छात्र छात्राओं ने फीस बढाने का विरोध करते हुए गुरूवार को मोरना डिग्री कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला डालकर प्रदर्शन किया तथा बढी फीस वापस न लेने पर सडक पर जाम लगाने की चेतावनी दे डाली है।
मुज़फ्फरनगर जिला मुख्यालय से 24 km दूर गाँव मोरना में स्थित महर्षि शुकदेव स्वामी कल्याणदेव डिग्री कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं काजल, मानसी, आकांशु, सुषमा, रमनदीप कौर, आंचल, पायल, शिवानी, तुषार, तनु, आकाश, नितिन, सुधांशु, विशाल, पवन, नेहा, नुपुर, दिशांत, पलक आदि ने कॉलेज के गेट पर ताला लगाकर घंटों नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओं ने बताया कि युनिवर्सिटी प्रबन्धन द्वारा अचानक फीस को दोगुना कर दिया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र के युवा किसी प्रकार उच्च शिक्षा तक पहुंचते हैं। ऐसे में फीस को 1500 से बढाकर तीन हजार से भी अधिक कर दिया गया है। कुछ समय पूर्व यही परीक्षा फीस 750 रूपये थी। परीक्षा फीस में लगातार वृद्धि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। जब तक बढी हुई फीस वापस नहीं ली जायेगी, तब तक वह आन्दोलरत रहेंगे।
प्राचार्य राजपाल सिंह मलिक ने बताया कि कॉलेज सहारनपुर की मां शाकुम्बरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फीस बढाई गयी है। छात्र छात्राओं को शांत रहने की अपील की गई है।