दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में तेज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों के कारण काफी देर तक धरती हिलती रही, जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर खुले स्थान पर आ गए।
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। काफी देर तक यहां पर धरती हिलती रही। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए। यहां पर लोग काफी डर गए। इसकी तीव्रता 5.5 बताई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
हालांकि अभी तक किसी भी तरह की हानि की खबर नहीं मिली है।
भूकंप (Earthquake) का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा हैं । नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर (National Seismology Center) के मुताबिक वहां दोपहर के 2.25 बजे 4.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।
उत्तराखंड में लगे भूकम्प के तेज झटकों से खलबली
उत्तराखंड में मंगलवार अपराह्न भूकम्प के जोरदार झटके महसूस किए गए। समाचार लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। भूकम्प का केन्द्र पड़ोसी देश नेपाल में स्थित था। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई है
आज अपराह्न लगभग दो बज कर 52 मिनट पर राज्य के सभी क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके इतना तीव्र थे कि लोग अपने घर और प्रतिष्ठानों से बाहर निकल आए।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन अभिकरण के अनुसार, भूकम्प अलर्ट सिस्टम के अनुसार, इसका केंद्र पड़ोसी देश नेपाल में भटैखोला स्थान था। जिसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई है। यह झटके नेपाल के साथ, भारत और चीन में भी महसूस किए गए हैं।