मुंबई। विश्व बाजार (world market) के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर धातु, ऊर्जा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और तेल एवं गैस समेत सोलह समूहों के शेयरों में हुई मजबूत लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार (Share Market) में तेजी लौट आई। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 149.31 अंक की तेजी लेकर 65,995.81 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 61.70 अंक की बढ़त के साथ 19,632.55 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.39 प्रतिशत बढ़कर 30,497.43 अंक और स्मॉलकैप 0.57 प्रतिशत उछलकर 35,450.37 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई (BSE) पर कुल 3743 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2031 में बढ़त, 1555 में गिरावट जबकि 157 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 32 कंपनियां हरे निशान में और 18 लाल निशान में रहीं, जबकि एक की कीमतें स्थिर रहीं।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
धातु, बिजली, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं और तेल एवं गैस सहित 16 समूहों में मजबूत खरीदारी के कारण बीएसई पर बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान मेटल्स 2.32, ऑयल एंड गैस 1.16, कमोडिटीज 0.82, सीडी 0.46, एनर्जी 1.11, एफएमसीजी 0.61, हेल्थकेयर 0.50, इंडस्ट्रियल्स 0.76, आईटी 0.34, टेलीकॉम 0.29, गुड्स 1.02, यूटिलिटीज 1.02।, ऑटोसम, 1.07, 4.01 सस्टेनेबल एस 1। 21 , पावर 0.04 और टेक ग्रुप के शेयर 0.26% बढ़े अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिला जुला रुख रहा।
इस दौरान यूके का FTSE 0.89%, जर्मनी का DAX 1.19%, हांगकांग का हैंग सेंग 0.32%, मजबूत रहा जापान का निक्केई 0.53% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.49% गिर गया।