स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन पर पथराव, तीन एसी कोच को पहुंचा नुकसान

नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया,जिससे एसी के तीन डिब्बे को नुकसान पहुंचा।

समस्तीपुर, (Shah Times) ।  बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे एसी के तीन डिब्बे को नुकसान पहुंचा।

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन से कल रात नई दिल्ली जा रही थी।

रेलवे सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन से कल रात नई दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने आउटर सिंगनल के पास ट्रेन पर अचानक पथराव शुरू कर दिया। पथराव से ट्रेन के पेंट्रीकार समेत दो वातानुकूलित कोच की खिडक़ी के शीशे टूट गए।इस घटना में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें लगने की भी सूचना है।

असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ रेल एवं रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पर पहुंचे और घटना की जांच की। असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here