
रिपोर्ट: नदीम सिद्दीकी
मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मुजफ्फरनगर। फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट से प्रशासन में हड़कंप मचा है पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। साथी साइबर सेल टीम भी कार्रवाई में जुटी हुई है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
दरअसल मामला चरथावल (Charthawal) थाना क्षेत्र के गांव पावटी (Pavti) का है जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी का आरोप है कि गांव बुड्ढा खेड़ा (Budha Kheda) निवासी सोनू उर्फ संदीप ने अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) पर एक वीडियो अपलोड की है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया जा रहा है आईडी पर अपलोड की गई वीडियो से जन समुदाय में द्वेषपूर्ण भावना होने का खतरा पैदा हो गया है।
आपत्तिजनक पोस्ट देश के दो समुदाय के बीच सौहार्द बिगाड़ने वाला है । जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी (vipin tyagi) ने इस मामले में चरथावल (Charthawal) थाना पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुड़ गई है और साइबर सेल (Cyber Cell) की मदद से आरोपी के घर दबिश भी दी गई है, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।