सभी से अपनी डिटेल देने का प्रशासन ने किया अनुरोध
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी पेंशन का भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से संबंधित कोषागार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को भुगतान किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. शिव कुमार बरनवाल (Dr. Shiv Kumar Baranwal) ने बताया है कि वित्त नियंत्रक पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के निर्देशों के अनुसार ये व्यवस्था की जा रही है। उन्होने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौरान 07 दिन जेल गये अथवा घायल हुए श्रेणी के आंदोलनकारी, इस श्रेणी से भिन्न राज्य आन्दोलनकारी तथा राज्य आन्दोलन के दौरान विकलांग होकर पूर्णतः शैयाग्रस्त हुए राज्य आंदोलनकारियों का पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाना है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंदोलनकारियों का नाम, पता, राज्य, आन्दोलनकारी श्रेणी, बैंक खाता संख्या, पैन संख्या, आधार संख्या एवं दूरभाष-मोबाईल नम्बर आदि की सूचना जनपद कोषागार को उपलब्ध कराई जानी है। एडीएम प्रशासन एसके बरनवाल ने जनपद देहरादून के समस्त पेंशन प्राप्त उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों से अनुरोध किया, कि वे अपना नाम, पता, राज्य आन्दोलनकारी श्रेणी का कार्ड, बैंक खाता संख्या (जिसमें उनकी राज्य आन्दोलनकारी पेंशन प्राप्त हो रही है) पैन संख्या, आधार संख्या एवं अपना दूरभाष-मोबाईल नम्बर जो आपके राज्य आन्दोलनकारी पेंशन बैंक खाते में पंजीकृत हो की प्रतिलिपि अनिवार्य रूप से अपनी-अपनी सम्बन्धित तहसीलों में तत्काल उपलब्ध कराएं, ताकि उक्त पूर्ण विवरण कोषागार को उपलब्ध कराते हुए, पेंशन भुगतान के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा सके।