दिल्ली । द पोकीमॉन कंपनी (The pokemon company) और डीएलएफ़ मॉल्स (DLF Malls) ने मिलकर दिल्ली और नोएडा (Noida) में पहली बार पोकीमॉन मेले (Pokemon fair) का आयोजन करने शुरुआत की है।
पहला पोकीमॉन मेला शुक्रवार को डीएलएफ़ मॉल आफ़ इंडिया (NOIDA) में शुरू हुआ, जो रविवार तक चलेगा। राष्ट्रीय राजधानी में ये मेले नवम्बर और दिसम्बर में तीन सप्ताहान्त में अलग अलग जगहों पर आयोजि किए जाएंगे।
आयोजकों की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पोकीमॉन के इस अभूतपूर्व उत्सव में लोगों को ‘पिकाचू’ (Pikachu) से मिलने, विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने और पोकीमॉन के उपहार घर ले जाने का अवसर मिलेगा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
यह मेला 2-3 दिसम्बर को डीएलएफ़ एवन्यू साकेत तथा 8- 9 दिसम्बर को डीएलएफ़ प्रोमिनाड वसंत कुंज में आयोजित किया जाएगा। डीएलएफ़ के रीटेल विभाग की वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक ने कहा, “हमें बेहद खुशी है कि पोकीमॉन मेला (pokemon fair) श्रृंखला की शुरूआत डीएलएफ़ मॉल ऑफ़ इण्डिया (DLF Mall of India) से हो रही है। यह अनूठा आयोजन मॉल में आने वाले ग्राहकों के अनुभव को और भी मज़ेदार और मनोरंजक बनाएगा।”
द पोकीमॉन कंपनी (The pokemon company) के कॉर्पोरेट ऑफ़िसर सुसुमु फ़ुकुनागा ने कहा, “हम भारत में पोकीमॉन के लिए खास जगह बनाना चाहते हैं। हम यहाँ के लोगों से जुड़ने और उनके दैनिक जीवन का हिस्सा बनने के नये-नये अवसर तैयार करना चाहते हैं। इनके माध्यम से हमें उन लोगों से मिलने-जुलने का मौका मिलेगा, जो पहले से ही पोकेमॉन के फ़ैन हैं और साथ ही नये फ़ैन्स बनाने रास्ते भी खुलते जाएँगे।”