मुजफ्फरनगर नगर कोतवाली क्षेत्र की बढ़ती आबादी को देखते हुए खालापार चौकी का कई वर्षो से खालापार थाना बनाने की प्रक्रिया चल रही थी
~ Asif Khan
Muzaffarnagar, (Shah Times)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने नए खालापार थाने का उद्घाटन के पूर्ण होते ही उसमें नई तैनाती करते हुए शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान को नियुक्त किया है और तीस पुलिसकर्मियों को तैनात किया है अब शहर में छह थाने हो गए हैं। हालांकि अभी तक इस थाने का विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ है,लेकिन कोतवाल ने मंगलवार को खालापार थाने का चार्ज संभाल लिया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र की बढ़ती आबादी को देखते हुए खालापार चौकी का कई वर्षो से थाना बनाने की प्रक्रिया चल रही थी और इसकी घोषणा भी हो गई थी। जिसका निर्माण लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया था। नवनिर्मित खालापार थाने का अधिकांश काम पूरा हो चुका है।
चर्चा थी कि लोकसभा चुनाव से पहले खालापार अस्तित्व में आ जाएगा लेकिन कुछ काम अधूरा होने के कारण ऐसा हो नहीं सका था। मंगलवार देर रात एसएसपी अभिषेक सिंह ने कई थानेदारों और सीओ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए महावीर सिंह चौहान को खालापार थाने का पहला प्रभारी बनाया है। अभी तक महावीर सिंह चौहान नगर कोतवाली प्रभारी थे। एसएसपी ने रतनपुरी थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा को नगर कोतवाली का प्रभारी बनाया है। एसएसपी के वाचक तेज सिंह को रतनपुरी थाना का प्रभारी, समन सेल प्रभारी लक्ष्मण वर्मा को जानसठ थाना प्रभारी और जानसठ थाना प्रभारी जोगिंद्र सिंह को एसओजी में स्थानांतरित किया है। इसी तरह सीओ जानसठ राम आशीष यादव को खतौली, यतेंद्र सिंह नागर को खतौली से जानसठ, सीओ भोपा देवव्रत वाजपेई को सीओ अपराध् एवं यातायात, सीओ रविशंकर को फुगाना से सीओ भोपा और सीओ अपराध एवं यातायात संत प्रसाद उपाध्याय को सीओ फुगाना बनाया है।
मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली की खालापार चौकी को खालापार थाने में तब्दील करने के लिए शासन की ओर से 12 फरवरी 2020 को आदेश जारी किया गया था। थाने के निर्माण की लागत 6 करोड़ 83 लाख 85 हजार रुपये तय की गई थी। यह धनराशि 12 जुलाई 2021 को स्वीकृत हुई थी। लोक निर्माण विभाग की कार्यदायी संस्था को भवन निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी। थाने का निर्माण 1500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया गया है।
मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली की खालापार चौकी को खालापार थाना बनाने के लिए 12 फरवरी 2020 को शासन से आदेश जारी किया गया था। थाना बनाने की लागत छह करोड़ 83 लाख 85 हजार रुपये निर्धारित की गई थी। यह रकम 12 जुलाई 2021 को स्वीकृत की गई थी। लोक निर्माण विभाग की कार्यदायी संस्था को भवन बनाने की जिम्मेदारी दी थी। थाने को 1500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनाया गया है।
थाने के भवन का निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा था। पिछले दिनों कार्यदायी संस्था ने थाने के निर्माण की जांच के लिए गठित एसपी सिटी, सीओ सिटी, शहर कोतवाली प्रभारी, हेड मोहर्रिर, लोक निर्माण विभाग के जेई की टीम को नए थाने का भवन सौंप दिया था।
पिछले एक पखवाड़े से थाने को शुरू करने की प्रक्रिया चल रही थी। एसएसपी अभिषेक सिंह के आदेश पर सभी प्रक्रियाएं शुरू की गई। थाने में व्यवस्था बनाने के लिए आनन-फानन में वायरलेस सेट लगाए गए और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गईं लेकिन अभी तक पूरी सुविधा मुहैया नहीं कराई जा सकी है।
एसएसपी अभिषेक सिंह ने सोमवार देर रात शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान को खालापार थाने का प्रभारी बनाकर वहां तीस पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया। मंगलवार सुबह प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ अपनी तैनाती पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मंगलवार से खालापार थाने में काम शुरू हो गया है। यह थाना भी अन्य सभी थानों की तरह काम करेगा।
शहर कोतवाली की तीन पुलिस चौकियां किदवईनगर, वहलना और खालापार पुलिस चौकियों को खालापार थाने में शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा खालापार दर्जी गली, नई आबादी खालापार, उत्तरी खालापार, दक्षिणी खालापार, योगेंद्रपुरी, रामपुरम, खादरवाला, कस्सावान, अबूपुरा, दक्षिणी कृष्णापुरी, लोहिया बाजार, वहलना और सुजडू गांव को भी शामिल किया गया है।