एम. फहीम ‘तन्हा’
नवंबर में निर्धारित तिथि से पहले सड़कें होंगी गड्ढा मुक्तः पांडेय
मुख्यमंत्री का लंदन दौरा काफी उत्साहजनक रहा है
आयुष व खनिज विभाग में 5 हज़ार करोड़ निवेश का लक्ष्य
3200 करोड़ निवेश की कंपनियों से हो चुकी है सहमति
आयुर्वेद के क्षेत्र में राज्य में अपार संभावनाएं मौजूद हैं
बाहरी निवेश के लिए खनिज सेक्टर बहुत महत्वपूर्ण
विभिन्न पदों पर काम के दौरान कई चुनौतियां भी आईं
देहरादून। राज्य में धामी सरकार दिसंबर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन करने जा रही है। सरकार ने 2.5लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। विभिन्न विभागों को मिलकर ये लक्ष्य हासिल करना है। आज के खास मुलाकात में पेश है वरिष्ठ आईएएस पंकज पांडेय से बातचीत, जोकि लोक निर्माण विभाग, आयुष और खनिज जैसे अहम विभागों के सचिव भी हैं।
प्रश्न. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले सड़कों के गड्ढे भरने के सीएम के आदेश हैं, क्या तैयारी है?
उत्तर- सड़कों के गड्ढे भरने को लेकर विभाग ने काम शुरु कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के एचओडी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्देशित कर दिया गया है। सभी जिलों में सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit) को देखते हुए काम में विशेष ध्यान रखा जाएगा। हम लोग नवंबर में निर्धारित समय से पहले ही गड्ढा मुक्त कर देंगे।
प्रश्न- फंड की कोई दिक्कत तो नहीं है, क्योंकि राज्यभर में गड्ढे भरे जाने हैं ?
उत्तर- विभाग के पास मरम्मत के मद में फंड पर्याप्त है, अभी सप्लीमेंटरी बजट में भी 100 करोड़ की व्यवस्था की गई है। मरम्मत के फंड से ही सड़कों को गड्ढा मुक्त भी किया जा रहा है।
प्रश्न. लोक निर्माण विभाग की सड़कों की क्वालिटी को लेकर क्या निर्देश दिए हैं आपने?
उत्तर- ये बात सही है कि कभी-कभी कुछ स्थानों पर सड़कों की क्वालिटी की शिकायत मिलती है, लेकिन विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश हैं कि क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करना है। इस बार बरसात ज्यादा हुई है जो कि सड़कों के लिए नुकसानदायक होती है।
प्रश्न. आपके विभागों में क्या कुछ निवेश की संभावनाएं हैं, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है?
उत्तर- हमने अपने विभागों में विशेषकर आयुष एवं खनिज विभागों (Ayush and Mineral Departments) से जुड़े सेक्टर में 5 हज़ार करोड़ रुपये का राज्य में निवेश कराने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से हम करीब 3200 करोड़ के निवेश पर कई कंपनियों से सैद्धांतिक सहमति भी प्राप्त कर चुके हैं, केवल करार होना बाकी है। लक्ष्य पूरा करने के लिए अभी हम 1800 करोड़ के निवेश पर फोकस कर रहे हैं।
प्रश्न. ये आपके लक्ष्य को देखते हुए उत्साह जनक है, किस-किस क्षेत्र में निवेश हो रहा है?
उत्तर- हमारे आयुष विभाग (AYUSH Department) में काफी संभावनाएं हैं, इसमें आयुर्वेदिक व नेचुरोपैथी में आयुर्वेदिक दवाओं, अस्पतालों, वेलनेस सेंटर जैसे सेक्टर में काफी निवेश हो सकता है। इस क्षेत्र में भी हमने निवेशकों से सहमति बनाई है। जल्दी ही मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन पर एमओयू किए जाएंगे। हमने करीब एक हजार करोड़ के अतिरिक्त निवेश के लिए पतंजलि से भी अनुरोध किया है, जिसको उन्होंने सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
प्रश्न. खनिज के क्षेत्र में किस प्रकार के राज्य में निवेश को प्रोत्साहित कर रहे हैं?
उत्तर- खनिज के सेक्टर में हम सीमेंट, खड़िया, लाईम स्टोन आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, हमारी कई उद्योगपतियों से वार्ता चल रही है। उम्मीद है कि बड़ा निवेश इस सेक्टर में भी होगा, इससे मैन्युफैक्चरिंग का सेक्टर ग्रोथ करेगा। हम कोशिश कर रहे हैं कि ऐसा निवेश हो जिससे रोजगार का सृजन ज्यादा से ज्यादा हो सके।
प्रश्न. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए मुख्यमंत्री के लंदन दौरे से कितना फायदा मिलेगा?
उत्तर- मुख्यमंत्री जी का यूनाइटेड किंगडम (UK) का ये दौरा हमारे लिए बहुत ही उत्साहजनक है। इस दौरे में विदेशी निवेशकों ने उत्तराखंड में निवेश का जो उत्साह दिखाया है, ये इस बात का संकेत और संदेश है कि राज्य में ना सिर्फ मैन्यूफेक्चरिंग बल्कि सर्विस सेक्टर में बहुत संभावनाएं हैं।
प्रश्न. लोक निर्माण विभाग के पास मानसखंड परियोजना भी है, काम धीरे चल रहा है उसमें?
उत्तर- देखिए मानसखंड परियोजना (Manaskhand Project) काफी वृहद परियोजना है और उसमें काफी गंभीरता से काम आगे बढ़ाया जा रहा है। इस परियोजना की सैद्धांतिक स्वीकृति हो चुकी है। आने वाले दिनों में लोनिवि का ये अहम प्रोजेक्ट होगा।
प्रश्न. आपने विभिन्न पदों पर रहकर काम किया, कभी विपरीत हालात या कठिनाई भी महसूस की है?
उत्तर- सरकारी सेवा में रहकर जिम्मेदारियां और पद बदलते रहते हैं, ये हमारे काम का हिस्सा है। काम में चुनौतियां भी आती हैं, लेकिन जब पूरी जिम्मेदारी से काम करते हैं तो परिणाम भी अच्छे आते हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें