पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी और कर्मचारियों के लिए जारी हुई खास गाइडलाइन…

UP police exam 2024

परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी और कर्मचारियों के लिए कुछ खास गाइडलाइन जारी हुई है। यदि ऐसा किया तो तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Gopi Saini

UP police exam 2024: शाह टाइम्स। यूपी के गोंडा जिले में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा संचालित पुलिस भर्ती की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर डीएम नेहा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बैठक की। उन्होंने सभी स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व सहायक केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा को नकल विहीन व शुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा सभी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी बोर्ड द्वारा तैयार की गई बुकलेट में दिये गये दिशा निर्देश जरूर पढ़ लें। डीएम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि समय से गोपनीय परीक्षा सामग्री को परीक्षा केंद्र पर पहुंचाएंगे। प्रथम पाली की 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 3 बजे से 5 बजे तक होगी। उन्होंने कहा है कि परीक्षा के दौरान सभी अधिकारी अपने सेक्टर के परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण रहते हुए परीक्षा की शुचिता बनाए रखेंगे।


13 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा


आगामी 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए गोंडा जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें प्रथम पाली 5232 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में भी 5232 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जनपद में कुल 52000 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा।यह परीक्षा दो पालियों में होगी प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति की गई है।


अफवाह फैलाई तो होगी जेल


अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि किसी भी परीक्षार्थी व कर्मचारियों द्वारा परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाई जाएगी तो उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाएगा। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्र पर तैनात कोई भी कर्मी मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रखेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here