सपा विधायक सुधाकर सिंह ने ग्रहण की विधानसभा की सदस्यता

घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव में निर्वाचित समाजवादी पार्टी विधायक सुधाकर सिंह ने सोमवार को यहां विधानसभा की सदस्यता ग्रहण की

लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) में मऊ (Mau) जिले की घोसी विधानसभा सीट (Ghosi assembly seat) के उपचुनाव में निर्वाचित समाजवादी पार्टी (SP) विधायक सुधाकर सिंह ने सोमवार को यहां विधानसभा की सदस्यता ग्रहण की।

विधानभवन में विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) को विधानसभा सदस्यता (Assembly membership) की शपथ दिलायी। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

विधान सभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित विधायक को संविधान एवं विधान सभा कार्य संचालन नियमावली की प्रति भेंट की और बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों और जीवन में यशस्वी हो तथा सदन में होने वाली चर्चा में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

गौरतलब है कि पिछली आठ सितंबर को घोसी विधानसभा सीट (Ghosi assembly seat) पर हुए उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को 42 हजार 759 मतों से हराया था। सुधाकर सिंह को एक लाख 24 हजार 427 वोट मिले थे जबकि भाजपा प्रत्याशी के 81 हजार 668 मत प्राप्त हुये थे।

इस सीट पर उपचुनाव दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के इस्तीफे के कारण कराना पड़ा था जो सपा की सदस्यता छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये थे। 2022 के विधानसभा चुनाव (2022 assembly elections) से पहले चौहान भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल हुये थे और घोसी सीट (Ghosi Seat) से सपा विधायक के तौर पर निर्वाचित हुये थे।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here