इस फिल्म का दिलचस्प ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसके बाद ‘काकुड़ा’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर पहुंच गई है।
~Tanu
नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। अभय वर्मा और शारवरी स्टारर हॉरर Comedy Film ‘मुंज्या’ की शानदार सफलता के बाद, निर्देशक आदित्य सरपोतदार अब अपनी अगली हॉरर Comedy ‘काकुडा’ लेकर आ रहे हैं। जिसके बाद इस फिल्म की चर्चा होनी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि ‘काकुड़ा’ में रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम ने अहम किरदार निभाए हैं। वहीं हाल ही में इस फिल्म का दिलचस्प ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसके बाद ‘काकुड़ा’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर पहुंच गई है।
‘काकुड़ा’ ओटीटी पर कब हो रही है रिलीज?
दरअसल आदित्य सरपोतदार की सुपरनैचुरल फिल्म मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। जिसमें कम बजट और बिना स्टार पावर वाली फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की थी। वहीं अब आदित्य ओटटी प्लेटफॉर्म पर सोनाक्षी और रितेश देशमुख स्टारर एक और हॉर फिल्म ‘काकुड़ा’ ला रहे हैं। जिस दौरान इस फिल्म को लेकर काफी चर्चाए हो रही है। खास बात तो ये हैं कि जहीर संग सोनाक्षी की शादी के बाद उनकी ये पहली फिल्म होगी। वहीं फैंस अब ये जानने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं कि ‘काकुड़ा’ किस प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज हो रही है। आपको बता दें कि ‘काकुड़ा’ 12 जुलाई 2024 को ज़ी5 पर रिलीज़ होने जा रही हैं।