
डबल मर्डर से इलाके में हडकंप मच गया कलयुगी बेटे ने माता-पिता की पीट-पीटकर हत्या की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
झांसी। जनपद झांसी में दिल दहला देने वाली सनसनी खेज वारदात नवाबाद थाना इलाके के गांव पिछोर में हुई यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने मां बाप को जुमे की रात मौत के घाट उतार दिया। शनिवार की सुबह हादसे की जानकारी मिलने पर नवाबाद थाना सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया तब बेटे ने पुलिस से कहा कि उसने ही अपने माता-पिता की हत्या की थी । पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
यह खौफनाक हादसा झांसी के नवाबाद थाना इलाके के पिछोर गांव का है जब सुबह कूड़ा उठाने वाली गाड़ी पहुंची तो इस मर्डर केस क खुलासा हुआ, आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को खबर दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो बाप लक्ष्मी प्रसाद (58) की मौत हो चुकी थी, जबकि मां विमला (55) ज़ख्मी हालत में पड़ी थीं उनको तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया इलाज के दौरान मां ने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने घर का सर्च अभियान चलाया तब पहली मंजिल पर बेटे ने खुद को कमरे में बंद कर रखा था। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और मामले की पूछताछ की तो पता चला कि उसने ही डंडे से पीट-पीटकर अपने मां और बाप की हत्या कर दी थी। झांसी में बेटे ने माता पिता की हत्या क्यों की, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे थे। झांसी में डबल मर्डर की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।