मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म योद्धा , 15 दिसंबर को रिलीज होगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म योद्धा को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। इस फिल्म में सिद्धार्थ एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन नवोदित जोड़ी पुष्कर ओझा (Pushkar Ojha) और सागर अंब्रे (Sagar Ambre) ने किया है। वहीं फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) और शशांक खेतान की मेंटर डिसिपल फिल्म्स ने योद्धा का निर्माण किया है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
फिल्म योद्धा अब तक थिएटर्स में दस्तक नहीं दे सकी है। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ‘योद्धा’ को 15 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की तैयारी कर रहे हैं। मेकर्स ने एक प्रेस नोट जारी कर फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया है। नोट में लिखा है, सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत और नवोदित जोड़ी सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित पहली एक्शन फिल्म योद्धा – 15 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।” फिल्म योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा राशि खन्ना और दिशा पाटनी की भी अहम भूमिका हैं।