कश्मीरी पंडित की संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या
श्रीनगर । केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने इस साल की शुरुआत में कश्मीरी पंडित (kashmiri pandit) की हत्या मामले की जांच के दौरान बुधवार को दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) में कई स्थानों पर छापेमारी (Raid) की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि एटीएम गार्ड (ATM Gaurd) के रूप में काम करने वाले कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की गत् 26 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अचन इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
उन्होंने बताया कि जून माह की शुरुआत में एसआईए (SIA) ने मामले की जांच के दौरान दक्षिण कश्मीर में नौ स्थानों पर छापेमारी की थी और बुधवार को पुलवामा (Pulwama), शोपियां (Shopian) और अनंतनाग (Anantnag) सहित दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के तीन जिलों में छापे मारे गये।
अधिकारियों ने बताया कि विशेष अदालत (Special cour) द्वारा जारी किए गए तलाशी वारंट (Search warrant) के मद्देनजर यह छापे मारे गये हैं।
गौरतलब है कि संजय की हत्या के मामले की शुरुआत में पुलवामा पुलिस (Pulwama Police) ने जांच की थी और बाद में इसे एसआईए कश्मीर (SIA Kashmir) को स्थानांतरित कर दिया गया था।