भारत के नए स्टार हैं शुभमन गिल

तीन साल की उम्र में पकड़ा था बल्ला, रोहित-द्रविड़ ने बताई खासियत

Sports Desk
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team ) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill ) शानदार फॉर्म में हैं। वह तीनों फॉर्मेट में देश के लिए कमाल कर रहे हैं।

आईपीएल 2023 (IPL ) में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस दौरान उन्होंने तीन शतक भी लगाए। अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। इस बीच फाइनल मैच से जुड़े खिलाड़ियों से शुभमन गिल (Shubman Gill ) को लेकर राय ली गई और सभी ने बताया कि क्यों शुभमन गिल को इतना बड़ा बल्लेबाज माना जा रहा है। आईसीसी की तरफ से जारी किए गए वीडियो में सभी खिलाड़ियों ने गिल को लेकर अपनी राय दी है।

इस वीडियो में खुद शुभमन गिल ने बताया कि उनके पिता को क्रिकेट पसंद था। इसी वजह से महज तीन साल की उम्र में उन्होंने बल्ला थाम लिया था। इसके बाद उन्होंने प्लास्टिक गेंद से अभ्यास शुरू किया और समय के साथ बेहतर खिलाड़ी बनते गए। वहीं, रोहित शर्मा ने कहा कि गिल के अंदर बड़ा खिलाड़ी बनने की पूरी क्षमता है। उनके पास वह हर कुछ है, जो एक खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चाहिए होता है।

विराट कोहली ने कहा कि शुभमन गिल (Shubman Gill ) काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनको आगे बढ़ाने के लिए कोहली खुद काफी कोशिश करते हैं। कोहली ने बताया कि वह गिल को हमेशा समझाते रहते हैं। उन्हें बताते हैं कि हर खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं। ताकि गिल आने वाले समय के लिए खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर सकें। मोहम्मद सिराज ने कहा कि उन्होंने पहले ही कह दिया था कि गिल आने वाले समय में बड़े खिलाड़ी बनेंगे। क्योंकि, सिराज की जिस बाउंसर पर सभी बल्लेबाजों को परेशानी होती है, उसी बाउंसर को गिल आसानी से मिडविकेट में फ्रंटफुट से ही पुल कर देते हैं।

शुभमन गिल (Shubman Gill ) टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में भी भारत के लिए खेले थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने पहली पारी में 28 और दूसरी पारी में आठ रन बनाए थे।

Sports, cricket,ipl2023,#ShubmanGill, Shah Times

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here