समाजवादी पार्टी की ओर से ओबीसी महासम्मेलन का लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजन
लखनऊ । लखनऊ (Lucknow) के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) में समाजवादी पार्टी की ओर से ओबीसी महासम्मेलन (OBC Mahasammelan) का आयोजन किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित किए जा रहे ओबीसी महासम्मेलन में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के पहुंचने से पहले हंगामा हो गया।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami prasad Maurya) पर जूता फेंकने का मामला सामने आया है। युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने जूता फेंका दिया। वह वकील के वेश में आया था इस हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच गए।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ओबीसी महासम्मेलन (OBC Mahasammelan) में मौजूद लोगों और स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami prasad Maurya) के समर्थकों ने आरोपी युवक को पकड़ लियाऔर उसकी पिटाई कर दी गई भीड़ के हाथ से आरोपी युवक को छुड़ाकर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। इस मामले में युवक के नाम का खुलासा हुआ है। उसका नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है।
उसने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami prasad Maurya) के हालिया बयानों से वह दुखी था। वह पूजा-पाठ करने वाला व्यक्ति है। ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami prasad Maurya) ने इस प्रकार के बयानों से हमें दुखी किया। इसलिए, हमने अपना विरोध जताया। पुलिस आरोपी को लेकर थाने गई है ।