भारत आई शेख हसीना, पीएम मोदी ने किया भव्य स्वागत

भारत आई शेख हसीना का पीएम मोदी ने किया भव्य स्वागत, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

New Delhi, (Shah Times )। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। भारत में NDA की सरकार गठन होने के बाद भारत आने वाली शेख हसीना पहली विदेशी अतिथि बन गई हैं। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शेख हसीना का स्वागत किया।

आपको बता दें कि बीते 5 साल में ये पीएम मोदी की शेख हसीना के साथ 10वीं मुलाकात है। शनिवार यानी 22 जून को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया। इससे पहले PM हसीना ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

PM मोदी ने बताया कि दोनों देशों के बीच भारतीय करेंसी में व्यापार शुरू हो चुका है। पिछले साल दोनों देशों ने साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट्स को पूरा किया। बांग्लादेश विकास में भारत का सबसे बड़ा पार्टनर है और उनके साथ हमारे रिश्ते बेहद अहम हैं। मैं आज शाम के क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के लिए भी दोनों टीमों को शुभकामनाएं देता हूं।

PM मोदी ने आगे कहा भारत-बांग्लादेश मैत्री सैटेलाइट हमारे संबंधों को नई ऊंचाई देगी। हमारा फोकस दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। भारत और बांग्लादेश को 54 नदियां जोड़ती हैं। बांग्लादेश में तीस्ता नदी के संरक्षण और प्रबंधन पर बातचीत के लिए जल्द एक टेक्निकल टीम बांग्लादेश जाएगी।

बताया जा रहा है की शेख हसीना जुलाई में चीन के दौरे पर जाने वाली हैं, लेकिन इससे पहले वे स्टेट विजिट पर भारत आई हैं। पिछले 15 दिन में यह दूसरी बार है जब शेख हसीना भारत दौरे पर हैं। इससे पहले वह 9 जून को PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए नई दिल्ली आई थीं। बांग्लादेश भारत की ‘नेबर फर्स्ट’ नीति के तहत एक महत्वपूर्ण साझेदार है।

बता दें, पिछले कुछ वर्षों में भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्तों में ओर ज्यादा मिठास आई है। रणनीतिक संबंध भी और बेहतर हुए हैं। बांग्लादेश भारत की विदेश नीति नेबर फर्स्ट के कारण एक महत्वपूर्ण साझेदार है। भारत और बांग्लादेश के बीच, सुरक्षा, संपर्क, व्यापार, ऊर्जा, वाणिज्य, रक्षा, विज्ञान और तकनीकी और समुद्री मामलों सहित अन्य क्षेत्रों में एक-दूसरे के प्रमुख साझेदार हैं। बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार भी है। 2022-23 वित्त वर्ष में भारत का बांग्लादेश निर्यात करीब दो बिलियन डॉलर था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here