त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में हाइड्रोलिक फेलियर का मामला सामने आया है। हालांकि, बाद में विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। इस दौरान विमान काफी देर तक हवा में चक्कर लगाता रहा।
त्रिची,(Shah Times)। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में हाइड्रोलिक फेल होने का मामला सामने आया है। विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी मिलने के बाद त्रिची एयरपोर्ट पर 20 एंबुलेंस तैनात की गईं। इस दौरान विमान ईंधन खत्म करने के लिए हवा में चक्कर लगाता रहा। काफी देर तक हवा में चक्कर लगाने के बाद विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है।
आपको बता दें कि यह विमान त्रिची से शारजाह जा रहा था। त्रिची एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान में खराबी का पता चला। दरअसल, विमान का हाइड्रोलिक फेल होने के बाद विमान का पहिया अंदर नहीं जा रहा था, जिसके बाद इसकी सूचना दी गई। विमान में 141 यात्री सवार थे।
ईंधन खत्म होने तक हवा में चक्कर लगाता रहा विमान जिला प्रशासन का कहना है कि विमान ने 5:45 बजे त्रिची एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। यह विमान शारजाह के लिए उड़ान भर रहा था। उड़ान भरने के बाद पता चला कि विमान के पहियों को मोड़कर उसे अंदर ले जाने वाले हाइड्रोलिक्स फेल हो गए हैं। इसके बाद पायलट ने तुरंत इसकी जानकारी दी।
जानकारी मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया कि विमान में ईंधन पूरी तरह खत्म होने तक यानी लैंडिंग के लिए जरूरी ईंधन की मात्रा ही बचे रहने तक विमान को हवा में ही रखना होगा। इसलिए विमान आसमान में चक्कर लगाता रहा। ईंधन खत्म होने के बाद विमान को उतारा गया। यात्रियों ने ली राहत की सांस विमान के हवा में रहने के दौरान एयरपोर्ट के आसपास के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया था।
बताया जा रहा है कि पूरे तिरुचिरापल्ली में 50 एंबुलेंस हैं, जिनमें से 20 एंबुलेंस को एयरपोर्ट पर बुलाया गया और उनमें से 10 को एयरपोर्ट के अंदर भी भेजा गया। इसके अलावा नजदीकी सरकारी अस्पताल में भी सारी तैयारियां कर ली गई थीं। इसके अलावा दो निजी अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया। हालांकि, विमान काफी देर तक हवा में चक्कर लगाता रहा। बाद में ईंधन कम होने पर विमान को उतारा गया, जिसके बाद विमान में सवार 141 यात्रियों ने राहत की सांस ली।
#Trichy #AirIndia #AXB613
#AirIndiaExpress