कनाडा में खालिस्तानियों की शर्मनाक करतूत


झांकी निकाल इंदिरा गांधी की हत्या का मनाया जश्न

अफजल राना ’शब्बू’
International Desk

ओंटारियोइस बार कनाडा में खालिस्तान समर्थकों (khalistan supporters ) की एक और शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल कनाडा के ब्रैम्पटन इलाके में एक झांकी निकाली गई। इस झांकी में इंदिरा गांधी (Assassination of Indira Gandhi ) की हत्या वाली घटना को भी शामिल किया गया था। झांकी में इसे बदला बताया गया है। इस झांकी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और भारतीय यूजर्स इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। कांग्रेस ने भी इसकी आलोचना की है। कनाडा की झांकी में इंदिरा गांधी की हत्या की घटना को शामिल करने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मांग की है वह इस मामले को कनाडा की सरकार के सामने मजबूती से उठाएं।


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कनाडा सरकार की आलोचना की


उन्होंने कहा कि वहां अलगाववादियों, कट्टरपंथियों को संरक्षण दिया जा रहा है। कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह किसी का पक्ष लेने की बात नहीं है बल्कि यह देश के इतिहास के सम्मान और एक प्रधनमंत्राी की हत्या से उपजे दर्द की बात है। देवड़ा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी विदेश मंत्री से इस मामले को कनाडा की सरकार के सामने मजबूती से उठाने की मांग की। बता दें कि देश की पूर्व प्रधनमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर 1984 में नई दिल्ली स्थित आवास पर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर से आतंकियों को निकालने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था। इसी ऑपरेशन के विरोध में इंदिरा गांधी की उन्हीं के गार्ड द्वारा हत्या कर दी गई थी। अब कनाडा में खालिस्तानी उस घटना को बदले का नाम देकर सेलिब्रेट करते दिखाई दिए।

वहीं खालिस्तानियों की इस करतूत पर भारत में कनाडा के उच्चायुक्त ने नाराजगी जाहिर की है। कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कनाडा में हुए एक इवेंट के दौरान भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को सेलिब्रेट करने की घटना में से मैं हैरान-परेशान हूं। कनाडा में नफरत और नफरत का महिमामंडन के लिए कोई जगह नहीं है। मैं इस तरह की घटनाओं की निंदा करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here