मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अभिनेत्री शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का गाना ‘यार का सताया हुआ है’ (Yaar ka sataya hua hai) रिलीज कर दिया गया है।
गाना ‘यार का सताया हुआ है’ (Yaar ka sataya hua hai) में नवाजुद्दीन दिलजले आशिक की तरह शहनाज का इंतजार कर रहे हैं। इस गाने को बी-प्राक ने अपनी दर्द भरी आवाज दी है। गाने का म्यूजिक भी बी-प्राक (B Praak) का है। गाने को लिखा और कंपोज जानी ने किया है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अरविंदर खैरा ने शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को कैमरे पर खूबसूरती से चित्रित किया है। गाने को कोरियोग्राफ रजित देव (rajit dev) ने किया है।