छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभायेंगे शाहिद कपूर!

चर्चा है कि फिल्म ओह माय गॉड 2 (ओएमजी 2) के निर्देशक अमित राय एक नई फिल्म बनाने की योजना कर रहे हैं, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में दिखने वाले हैं। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरित होगी

मुंबई,(Shah Times)। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर सिल्वर स्कीन पर छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।

हाल ही में घोषणा की गयी थी कि पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘अश्वत्थामा द सागा कंटीन्यूज़’ में शाहिद कपूर ‘अश्वत्थामा’ का किरदार निभाते नजर आयेगे। इस बीच शाहिद कपूर की अगली फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है।

चर्चा है कि फिल्म ओह माय गॉड 2 (ओएमजी 2) के निर्देशक अमित राय एक नई फिल्म बनाने की योजना कर रहे हैं, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में दिखने वाले हैं। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरित होगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर सकते हैं। 

इससे पहले शाहिद कपूर फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में महाराजा रतन सिंह के किरदार में नजर आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here